MP Police transfer: मध्यप्रदेश में धड़ाधड़ तबादले हो रहे हैं। IAS और IFS अफसरों के बाद अब 'मोहन सरकार' ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। सोमवार (13 जनवरी) को मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने इंस्पेक्टरों और सब-इंस्पेक्टरों सहित 16 अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। एमपी के इंदौर, देवास, सतना सहित अलग-अलग जिलों में तैनात अधिकारियों को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) भोपाल बुलाया है। इन अधिकारियों को 3 वर्षों के लिए तैनात किया है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि स्थानांतरित अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में लंबित जांच या अपराध से संबंधित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें।
पुलिस मुख्यालय ने इन अफसरों के किए ट्रांसफर
वन विभाग में हुआ था बड़ा फेरबदल
मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। हाल में 27 दिसंबर को वन विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ था। मोहन सरकार ने भारतीय वन सेवा (IFS) के 18 अधिकारियों के तबादले किए थे। इंदौर, देवास, और बालाघाट के डीएफओ भी बदल दिए थे। 2006 बैच के आईएफएस जे. देवा प्रसाद को छिंदवाड़ा सीसीएफ के पद से मुक्त करते हुए पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी का स्थाई फील्ड डायरेक्टर नियुक्त किया था। नर्मदापुरम के वन संरक्षक पीएन मिश्रा को इंदौर वृत का वन संरक्षक बनाया था।
इसे भी पढ़ें: MP वन विभाग में बड़ा फेरबदल: राज्य सरकार ने 18 IFS अफसरों के किए ट्रांसफर, किसे, कहां भेजा, देखें लिस्ट
10 IPS के भी किए थे तबादले
मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने नवंबर में 10 IPS अफसरों के तबादले किए थे। सिंगरौली, छिंदवाड़ा और शहडोल जिले के एसपी भी बदले थे। मिथिलेश शुक्ला को नर्मदापुरम का नया आईजी बनाया था। रामजी श्रीवास्तव को शहडोल एसपी बनाया था। मनीष खत्री को सिंगरौली पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी थी। छिंदवाड़ा एसपी का प्रभार अजय पांडे को सौंपा था। PHQ भोपाल में पदस्थ ADGP मीनाक्षी शर्मा को ADGP सामुदायिक पुलिसिंग और आरटीआई का चार्ज दिया था।