Madhya Pradesh weather update: मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। सूरज के तीखे तेवर के कारण लोग बेहाल हैं। रतलाम, शिवपुरी, धार, दमोह, खजुराहो सहित 15 से ज्यादा जिलों में दिन का तापमान 44 डिग्री के ऊपर चल रहा है। रतलाम में तो पारा 45 पर पहुंच गया है। पिछले 2 दिन से रतलाम एमपी में सबसे हॉट है। रात के टेम्प्रेचर की बात करें तो ग्वालियर, खजुराहो, दमोह, दतिया, धार, गुना, रायसेन, भोपाल सहित 10 जिलों में न्यूनतम पारा 30 डिग्री के ऊपर चल रहा है। ग्वालियर में सबसे ज्यादा 31.9 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 24-25 मई से पूरे एमपी में तेज गर्मी रहेगी। भीषण लू का अलर्ट भी जारी किया है।

जानें दिन में कहां, कितनी गर्मी 
रतलाम में लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। धार 44.9, दमोह 44.8, खरगोन 44.5, शिवपुरी 44, उज्जैन 43.8, खंडवा 44.5, इंदौर 43.4, गुना 44.2, दतिया 44.1, भोपाल 43.9, खजुराहो 44.2 और सागर में 44 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया गया। 

रात में ये जिले गर्मी से बेहाल 
न्यूनतम तापमान की बात करें तो ग्वालियर में सबसे ज्यादा 31.9 डिग्री रात का पारा दर्ज किया गया। खजुराहो में 31.6, दमोह 32.2, नौगांव 29,  टीकमगढ़ 29, भोपाल 30, दतिया 30.1, धार 30.1, गुना 32.2, रायसेन 31 और रतलाम में 29.2 डिग्री पारा दर्ज किया गया। 

इसलिए पड़ रही भीषण गर्मी
मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवा का घेरा है। ट्रफ लाइन भी गुजर रही ह ै। इसके कारण बंगाल और अरब सागर की खाड़ी से आ रही नमी बादल के रूप में सक्रिय है। साथ में दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के हिस्से में निम्न दाब क्षेत्र है। इस वजह से भी गर्मी का असर बढ़ा हुआ है।

इन जिलों में लू का अलर्ट 
मौसम विभाग ने गुरुवार को भीषण गर्मी के अलावा बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुरैना, भिंड, दतिया और निवाड़ी में भीषण लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर, श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में लू का यलो अलर्ट जारी किया है।