MP Weather Update: मध्यप्रदेश में पिछले सात दिन से बारिश का दौर चल रहा है। सूबे में सीजन की 65% यानी 619.76 मिमी बारिश हो चुकी है। भोपाल, मंडला, सिवनी, नर्मदापुरम समेत 7 जिलों में 762 मिमी से ज्यादा पानी बरस चुका है। मंडला में सबसे ज्यादा 931.418 मिमी पानी गिरा है। 6 अगस्त यानी मंगलवार को इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर सहित 13 जिलों हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना है।  मौसम विभाग के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कमजोर होने से एमपी में अगले 7 बारिश की एक्टिविटी कम होगी। 

इन जिलों में आज बारिश की संभावना 
मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, भिंड, उमरिया, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का दौर बना रहेगा।

कल इन जिलों में बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग ने 7 अगस्त को नर्मदापुरम, दमोह, शिवपुरी, सागर, श्योपुर, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, डिंडौरी और अनूपपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का अलर्ट है।

मंडला में सबसे ज्यादा, दतिया में कम बारिश 
एमपी में 21 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। तभी से कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर चल रहा है। प्रदेश में अब तक 619.76 मिमी बारिश हो चुकी है। मंडला में सबसे ज्यादा 931 मिमी पानी बरस चुका है। यहां सामान्य बारिश से 279.4 मिमी ज्यादा है। इसके बाद सिवनी में 884 मिमी, नर्मदापुरम-रायसेन में 838 मिमी और भोपाल में 812.8 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। दतिया में सबसे कम औसत  330.2 मिमी पानी गिरा है।

10 बांधों से छोड़ा जा रहा पानी 
एमपी के पश्चिमी हिस्से यानी, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में औसत से 26% और पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में औसत से 19% बारिश अधिक हो चुकी है। पिछले सात दिन से हो रही बारिश से बरगी, बाणसागर, कलियासोत, भदभदा जैसे 10 बड़े बांधों के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।