Maha Kumbh Special Train: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 13 जनवरी से होगा। इसमें इंदौर-भोपाल और ग्वालियर सहित विभिन्न शहरों से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एमपी के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से 48 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन (Maha Kumbh Special Train) चलाने का फैसला किया है।  

प्रयागराज में महाकुंभ मेला (Maha Kumbh mela-2025) 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। मेले की तैयारियों युद्धस्तर पर जारी हैं। साधु-संत और पीठ प्रमुख कल्पवास के लिए पहुंचने लगे हैं। इंदौर-भोपाल से भी लाखों भक्त पहुंचेंगे।   

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल 

  • भोपाल रेल मंडल ने विभिन्न स्टेशनों से 48 से अधिक ट्रेनें गुजरेंगी। रानी कमलापति स्टेशन से वाराणसी के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन (01661-01662) चलेगी। यह ट्रेन 16 जनवरी, 20 जनवरी, 23 जनवरी, 6 फरवरी, 17 फरवरी और 20 फरवरी को चलेगी। 
  • वाराणसी से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन (Maha Kumbh Special Train) 17, 21 और 24 जनवरी, 7 फरवरी, 18 और 21 फरवरी को चलेगी।

यह भी पढ़ें: कुंभ मेला के लिए प्रयागराज में करें बजट-फ्रेंडली होटल में रूम बुक; टेंट सिटी भी बेस्ट ऑप्शन, जानें डिटेल्स

इन स्टेशनों में ठहराव 
महाकुंभ स्पेशल ट्रेन मप्र के रानी कमलापति, मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, नर्मदापुरम (होशंगाबाद), बुधनी, इटारसी, पिपरिया, सोहागपुर, गाडरवारा, करेली, श्रीधाम, नरसिंहपुर, मदनमहल, सिहोरा, जबलपुर, देवरी, कटनी, जुकेही, मैहर, सतना, मझगवां, मानिकपुर, मिजार्पुर, प्रयागराज होते हुए वाराणसी स्टेशन तक जाएगी। 

साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

  • साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (09413) साबरमती स्टेशन से 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2.45 बजे बनारस पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 जनवरी और 5,9, 14 और 18 फरवरी को चलेगी। 
  • बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (09414) बनारस स्टेशन से 7.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 12.30 बजे साबरमती स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 जनवरी, 6, 10, 15 और 19 फरवरी को चलेगी।
  • यह ट्रेन गुजरात के महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर स्टेशन पर रुकेगी।