भोपाल (कपिल देव श्रीवास्तव): मध्यप्रदेश से प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों की परेशानी बढ़ सकती है। रेलवे ने भोपाल मंडल की कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट कर उनका रूट डायवर्ट किया है। 

रेलवे ने ट्रेन में रूट में यह बदलाव मेंटीनेंस के लिए किया है। इससे भोपाल से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है। यात्रियों से रेलवे ने अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए वह 139 पर कॉल कर ट्रेन का स्टेटस पता कर लें।  

ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की गईं  

  • गाड़ी संख्या 20962 बनारस-उधना एक्सप्रेस रेलवे की ओर से 29 जनवरी को निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 14115 डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 28,29 जनवरी व 2 और 3 फरवरी को खजुराहो स्टेशन पर 23:05 बजे  शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
  • गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा की 29 व 30 जनवरी और 3 व 4 फरवरी को  खजुराहो स्टेशन से 21:30 बजे प्रारंभ/शोर्ट ओरिजीनेट होगी।

यह भी पढ़ें: गौतम अडाणी काे भाया महाकुंभ का मैनेजमेंट, PM मोदी को दी बधाई; पत्नी संग भोजन बनाकर श्रद्धालुओं को खिलाया

इन ट्रेनों के रूट बदले

  • गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस 28,29 जनवरी व 2 और 3 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर और औड़िहार होते हुए जयनगर जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 27 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया ओहन, बांदा, भीमसेन और कानपुर सेंट्रल होते हुए लखनऊ जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस 28,29 जनवरी व 2 और 3 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर और औड़िहार होते हुए गोरखपुर जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक-बलिया एक्सप्रेस 28,29 जनवरी व 2 और 3 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, जौनपुर और वाराणसी होते हुए बलिया जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 22130 अयोध्या छावनी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 3 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया अयोध्या छावनी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 22129 लोकमान्य तिलक-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस 28 जनवरी व 2 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ होते हुए अयोध्या छावनी जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 11055 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस 29 जनवरी व 2 और 3 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिजार्पुर, वीएचके, वाराणसी और जाफराबाद होते हुए गोरखपुर जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 11059 लोकमान्य तिलक-छपरा एक्सप्रेस 28 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया परिवर्तित मार्ग से छपरा जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 4 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जाफराबाद, वाराणसी, वीएचके, मिजार्पुर, प्रयागराज छिवकी और मानिकपुर होते हुए लोकमान्य तिलक जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 3 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया परिवर्तित मार्ग से लोकमान्य तिलक जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस 29 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर और औड़िहार होते हुए दरभंगा जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 15268 लोकमान्य तिलक-रक्सौल एक्सप्रेस 3 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर और औड़िहार होते हुए रक्सौल जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 28,29 जनवरी व 2 और 3 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया औड़िहार, जौनपुर, वाराणसी, वीएचके, प्रयागराज छिवकी और मानिकपुर होते हुए लोकमान्य तिलक जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 22104 अयोध्या छावनी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 28 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जौनपुर, वाराणसी, वीएचके, प्रयागराज छिवकी और मानिकपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 22103 लोकमान्य तिलक-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस 3 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी और जौनपुर होते हुए अयोध्या छावनी जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 15182 लोकमान्य तिलक-मऊ एक्सप्रेस 3 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी और जौनपुर होते हुए मऊ जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 22613 रामेश्वरम-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस 2 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी और अयोध्या छावनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 29,30 जनवरी व 3 और4 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया औड़िहार, जौनपुर, वाराणसी, वीएचके, प्रयागराज छिवकी और मानिकपुर होते हुए लोकमान्य तिलक जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 29,30 जनवरी व 3 और4 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी, जौनपुर, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 4 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, भीमसेन, ओहन और सतना होते हुए लोकमान्य तिलक जाएगी।