Medical Education: मध्यप्रदेश के मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। इसी सत्र 2024-25 में MP में 3 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहे हैं। मंदसौर, नीमच और सिवनी में शुरू होने वाले मेडिकल कॉलेजों में 50-50 सीटों पर मेडिकल स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा। नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) ने तीनों कॉलेजों के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इसी सत्र से एमपी में एमबीबीएस की 150 सीटें बढ़ जाएंगी। अब प्रदेश में सरकारी कोटे की एमबीबीएस की कुल 2,425 सीटें हो जाएंगी। निजी कॉलेजों की सीटें मिलकर एमपी में कुल 5125 सीटों पर छात्र डॉक्टरी की पढ़ाई कर सकते हैं। 

448 पदों पर हो चुकी भर्ती 
जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली और श्योपुर कॉलेज के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। संभवत: दो नए मेडिकल कॉलेज अगले सत्र से शुरू हो जाएंगे। सिवनी, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली और श्योपुर मेडिकल कॉलेजों के लिए 448 पदों पर भर्ती हो चुकी है। सभी कॉलेजों के लिए डीन भी नियुक्त हो चुके हैं। पाचों कॉलेजों में 69 प्रोफेसर, 146 एसोसिएट प्रोफेसर, 233 असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त हो चुके हैं। 

जानें एमपी के किस सरकारी मेडिकल कॉलेज में कितनी सीटें 

मेडिकल कॉलेज  सीटें
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(भोपाल) 125
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज(सागर) 125
गजराराजा मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर 200
गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल 250
शासकीय मेडिकल कॉलेज, छिंदवाड़ा 100
शासकीय मेडिकल कॉलेज, दतिया 120
शासकीय मेडिकल कॉलेज खंडवा 120
शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम 180
शासकीय मेडिकल कॉलेज शहडोल 100
शासकीय मेडिकल कॉलेज, शिवपुरी 100
शासकीय मेडिकल कॉलेज, विदिशा 180
शासकीय मेडिकल कॉलेज सतना 150
एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर 250
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज 180
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज    रीवा 150