Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के इंदौर में बड़ा घटना हो गई। महू के चोरल गांव में गुरुवार देर रात निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिर गई। मलबे में 6 मजदूर दब गए। शुक्रवार सुबह ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। सिमरोल पुलिस पहुंची और तीन जेसीबी और एक पोकलेन की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया। अभी तक 5 शव निकाल लिए गए हैं।

खाना खाकर मजदूर सो गए थे
जानकारी के मुताबिक, खसरे पर फार्म हाउस मालिक का नाम ममता पति कन्हैया लाल और अनाया पति भरत डेमला दर्ज है। यहां काम करने वाले सभी मजदूर भी इंदौर के रहने वाले हैं। निर्माणाधीन इमारत में गुरुवार को ही स्लैब डाली गई थी। काम खत्म होने के बाद रात में खाना खाकर निर्माणाधीन इमारत में ही सोए थे। अचानक छत भरभराकर गिर गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

हादसे में इनकी हुई मौत 
छत लोहे के एंगल पर डाली गई थी। वजन नहीं सह पाने के कारण छत भरभराकर गिर गई। करीब तीन घंटे चले रेस्क्यू के बाद स्लैब के मलबे से एक के बादे एक पांच मजदूरों के शव निकाले गए। हादसे में  पवन पिता भवरलाल पांचाल, हरिओम पिता रमेश, अजय पिता रमेश, गोपाल पिता बाबूलाल प्रजापति और राजा की मौत हुई है।  

तेज बारिश के कारण छत गिरने मान रहे 
लोगों का कहना है कि गुरुवार को रातभर तेज बारिश हुई। तेज बारिश के कारण की निर्माणाधीन छत गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने मजदूरों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती करवाया है। कुछ मजदूरों को इंदौर लाया जा रहा है।