Logo
MP News: छतरपुर में एक नाबालिग फर्जी एप से आनलाइन पेमेंट करते हुए पिछले कई दिनों से दुकानदारों को चूना लगा रहा था। मामले की शिकायत होने के बाद पुलिस ने रविवार को उसे पूछताछ के लिए थाने बुला लिया है।

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक नाबालिग आनलाइन पेमेट के नाम पर दुकानदारों से ठगी करता रहा। पिछले कई दिनों से नाबालिग फर्जी एप के माध्यम से यह गुनाह करता रहा। मामले की शिकायत होने के बाद नाबालिग को पुलिस थाने में बुलाया गया है।

मैसेज में रुपए सफल ट्रांसफर
जानकारी के अनुसार छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नाबालिग दुकानदारों के क्यूआर कोड को स्कैन करते हुए ऑनलाइन पेमेंट करता था। नाबालिग जिस एप से पेमेंट करता था वह मैसेज में पूरे रुपए सफल रूप से ट्रांसफर हो कर आता था, जिसे वह खुद भी दुकानदारों को दिखाता था।

यह भी पढ़ें: Bhopal Today News 08 September: गणेश उत्सव पर संग्रहालय में प्रदर्शनी, भारत भवन में कथक और ओडिशी नृत्य

पेमेंट अकाउंट में नहीं पहुंचता था
नाबालिग एप से जो रुपए ट्रांसफर करता था असल में वह दुकानदारों के अकाउंट में नहीं पहुंचता था और पेमेंट सफल का मैसेज उसके मोबाइल में दिख जाता था। नाबालिग ऐसा करते हुए क्षेत्र के कई दुकानदारों को अब तक ठग चुका है। नाबालिग इस दौरान महंगे सामानों की खरीदारी भी करता था। 

पुलिस ने किया फोन चेक
मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग दुकानदारों ने ऑनलाइन पेमेंट की कमी अपने एप पर देखी और आपस में चर्चा की। इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने नाबालिग का मोबाइल फोन चेक किया तो उसमें फर्जी ट्रांजेक्शन एप मिला। इसी एप के जरिए वह दुकानदारों को ठग रहा था। पुलिस फिलहाल नाबालिग से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:  पुलिस कर्मचारियों को बड़ी सौगात: MP सरकार करेगी बच्चों की पढ़ाई में मदद, जानें कितनी मिलेगी राशि 

5379487