MP News: विधायक जयवर्धन सिंह के चार इमली स्थित बंगले पर चोरों ने धावा बोला। चार इमली डी-21 स्थित बंगले से बदमाश नकदी और जेवरात लेकर भागे हैं। शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। टीआई ने महज 12 हजार कैश चोरी जाने की पुष्टि की है। इसके अलावा और कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बाकायदा सोशल मीडिया पर तस्वीर भी जारी की है।
जब थाने की पोस्टिंग की बोली लगती है तो यही होगा। @JVSinghINC के शासकीय आवास पर भी चोरी हो गयी। @CP_Bhopal क्या उम्मीद करें?
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) August 15, 2024
*भोपाल में ज्वेलरी शॉप में लूट, VIDEO:* दो बदमाश हेलमेट पहनकर घुसे, दुकानदार को कट्टा अड़ाया; थैला भरकर जेवर ले गएhttps://t.co/WGzuVNImEv
सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध
हबीबगंज थाने के थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी के मुताबिक, ये घटना दो दिन पहले की है। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। इसके साथ ही फोरेंसिक साइंस लैब की टीम भी मौजूद थी। टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट लिए हैं। सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए हैं। उनकी पहचान की जा रही है।
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर सरकार पर बोला हमला
पूर्व मंत्री और विधायक बेटे जयवर्धन सिंह के बंगले पर चोरी की घटना के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने ट्वीट किया -दिग्विजय बोले- थाने की पोस्टिंग की बोली लगती है तो यही होगा।
पुलिस की गश्ती पर सवाल उठे
इस घटना के बाद पुलिस की गश्ती पर सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि जिस इलाके में चोरी की बारदात को अंजाम दिया गया है। यहां पर मंत्रियों से लेकर कई बड़े अधिकारी रहते हैं। और शहर के सबसे ज्यादा वीवीआईपी इलाकों में चार इमली क्षेत्र गिना जाता है।