Logo
चंबल डीआईजी कुमार सौरभ ने इंटरनेट पर मौजूद एजेंसी को कॉल कर हाउस मेड उपलब्ध कराने की डिमांड की थी। एजेंसी संचालक ने मेड तो भेजा, लेकिन रुपए मिलते ही मेड बनकर आई महिला गायब हो गई।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ गए हैं। शातिर बदमाश पुलिस अधिकारियों को भी नहीं छोड़ रहे। ताजा घटनाक्रम ग्वालियर में सामने आया है। बदमशों ने चंबल डीआईजी की पत्नी को धोखाधड़ी का शिकार बनाया है। मेड उपलब्ध कराने के बहाने उनसे हजारों रुपए ठग लिए।

4 माह का वेतन और 37 हजार कमीशन मांगा 
दरअसल, चंबल डीआईजी कुमार सौरभ की पत्नी को हाउस मेड की जरूरत थी। उन्होंने गुगल पर सर्च कर राधा प्लेसमेंट के ऑनर से मेड दिलाने की डिमांड की। जिस पर कंपनी का एक कर्मचारी हाउस मेड को लेकर कंपू स्थित पुलिस ऑफिसर मैस पहुंचा। यहां चार माह का वेतन और कमीशन के 37 हजार रुपए एडवांस लेकर मेड को छोड़ गया, लेकिन रुपए मिलते ही मेड अगले दिन गायब हो गई।  

बंद बताने लगा मोबाइल
हाउस मेड जब तीसरे दिन भी नहीं आई तो डीआईजी कुमार सौरभ की पत्नी ने प्लेसमेंट एजेंसी को कॉल किया तो मोबाइल बंद बताने लगा। कई बार ट्राई करने के बाद भी ठगी का अहसास नहीं हुआ तो थाने में शिकायत की। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज विवेचना शुरू की है।

5379487