CM Mohan Yadav action on private schools: मध्य प्रदेश में यूनिफार्म, काफी-किताब व अन्य सामग्री के नाम अभिभावकों से होने वाली मनमानी वसूली पर सरकार सख्त है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐसे स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कहा, स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को तय दुकान से ही कापी-किताब खरीदने को बाध्य करने वालों पर 2 लाख जुर्माना लागया जाएगा।
मेरे संज्ञान में आया है कि कुछ निजी स्कूलों द्वारा पालकों को कोर्स की किताबें, यूनिफार्म और अन्य शिक्षण सामग्री किसी निर्धारित दुकान से खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है, जो कि उचित नहीं है।
मैंने इस सम्बन्ध में कार्रवाई करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिये हैं। स्कूल शिक्षा…
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) April 1, 2024
CM ने बताया कार्रवाई का प्रावधान
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अभिभावकों पर दबाव बनाने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव को निर्देशित किया है। बताया कि पहली बार शिकायत मिलने पर स्कूल संचालक के खिलाफ स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनिमियन) नियम 2020 के तहत 2 लाख तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
स्कूल संचालकों की मनमानी पर सरकार का सख्त कदम: कापी-किताब और यूनिफार्म के नाम पर न हो दुकानदारी, पढ़ें शिक्षा विभाग का आदेश... pic.twitter.com/z14kEYlrR0
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) April 2, 2024