MP New: एमपी के इंदौर में जमीन की नपती करने पहुंचे तहसीलदार और पटवारी पर एक सुरक्षा गार्ड ने फायरिंग कर दी।  गोली चलती देख तहसीलदार और पटवारी जान बचाकर भागे। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। 

घटना बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। कब्जे पर बुलडोजर चलाने ही वाला था तभी वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने 12 बोर बंदूक से गोलियां चला दी।  लोगों ने बताया कि गार्ड ने करीब 25 से 30 राउंड फायरिंग की। बता दें, जिस जमीन से कब्जा हटाने के लिए अधिकारी पहुंचे थे वह ED में अटैच है।

जानें पूरा मामला
जमीन को लेकर अरबिंदो अस्पताल और सुरेश पटेल परिवार के बीच विवाद है। दरअसल, इंदौर विशेष न्यायालय ने 2023 में अरविंदो अस्पताल के पक्ष में जमीन को लेकर फैसला सुनाया था। इस जमीन पर पटेल परिवार के 10 लोगों का कब्जा था। उनमे से 9 लोगों ने कब्जे हटा लिए थे, लेकिन सुरेश पटेल का एक अभी भी मकान बना हुआ है। मकान के अंदर 4 से 5 गार्ड रहते थे। कलेक्टर के आदेश पर जमीन का कब्जा हटाने के लिए तहसीलदार और पटवारी मौके पर पहुंचे थे। जिन पर यहां मौजूद गार्ड ने गोलियां चला दी।

बाणगंगा थाने में केस दर्ज
SDM निधि वर्मा के अनुसार, अरबिंदो हॉस्पिटल की जमीन ED में अटैच की गई है, जहां पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। जबलपुर हाई कोर्ट से ED की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के डायरेक्शन थे। जमीन पर कुल 13 मकान हैं। 10 खाली थे, जबकि 3 में लोग रह रहे थे। मकान खाली कराने के दौरान दोपहर करीब डेढ़ बजे की घटना है। इस मामले में बाणगंगा थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।