MPESB RESULT-2023: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (Madhya Pradesh Employees Selection Board) ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, वरिष्ठ उद्यान अधिकारी और उद्यान विस्तार अधिकारी के लिए हुई भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। वहीं पटवारी भर्ती परीक्षा को भी क्लीनचिट मिल गई है। पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका पर राज्य सरकार ने जांच कमेटी गठित की थी। जो करीब आठ माह तक जांच पड़ताल के बाद परीक्षा में आशंका को खारिज कर दी।
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (Madhya Pradesh Employees Selection Board Bhopal) द्वारा ग्रुप-1, सब ग्रुप-1 और ग्रुप-2, सब ग्रुप-1 के अंर्तगत पदों की भर्ती हेतु आयोजित संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 के परिणाम जारी किए गए हैं।
परिणाम की जानकारी के लिए क्लिक करें...…
— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 30, 2024
गडबड़ी के सबूत पेश नहीं कर पाए परीक्षार्थी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मामले की जांच कर रहे रिटायर्ड जज ने ग्वालियर, भोपाल और रीवा सहित अन्य जिलों में जाकर कई परीक्षार्थियों के बयान दर्ज किए, लेकिन उन्होंने गड़बड़ी से जुड़े कोई सबूत पेश नहीं कर पाए। फिलहाल, जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई, लेकिन माना जा रहा है कि गड़बड़ी की आशंका को खारिज करते हुए परीक्षा को पारदर्शी माना गया है। इसके बाद कर्मचारी चयन मंडल पटवारी परीक्षा के रिजल्ट भी जारी कर सकता है।