Logo
Private school operator association : मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूल संचालक पिछले कुछ दिनों से आर्थिक हालातों को लेकर परेशान हैं। रविवार को सतना में बैठकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। साथ ही तय किया कि समस्या का समाधान न हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।  

Private school operator association : सतना के कोलंबिया स्कूल में हुई बैठक में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अमरपाटन, नागौद, रामपुर बघेलान, कोटर, कोठी, जैतवारा, सोहावल, मझगवां के स्कूल संचालक मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के सतना जिलाध्यक्ष मनोज दुबे अकेला ने मुख्य एजेंडे से अवगत कराया। 

मनोज दुबे ने बताया कि शिक्षा का अधिकार कानून (RTE) के तहत वर्ष 2022-2023 में निजी स्कूलों में गरीब परिवार के बच्चों के एडमिशन तो करा दिए गए, लेकिन शासन स्तर से फीस प्रतिपर्ति नहीं की गई। इसमें हो रहे विलंब से स्कूल संचालक परेशान हैं। स्कूलों का आर्थिक बजट गड़बड़ा गया है। शासन के उदासीन रवैया पर चिंता जाहिर की गई। नई शिक्षा नीति पर परिचर्चा, राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा शिक्षा के अधिकार अधिनियम की अनदेखी करते हुए मान्यता नियमों में अनाप-शनाप परिवर्तन करके शासन को आर्थिक लाभ पहुंचाना और अशासकीय विद्यालयों का आर्थिक शोषण करना, पंजीकृत किराया नामा सहित विभिन्न मुद्दों पर उपस्थित सदस्यों द्वारा परिचर्चा की गई।  
 

MP Private school operator association
MP Private school operator association

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आरटीई फीस प्रतिपूर्ति भुगतान करने तथा मान्यता नियमो में संशोधन करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री मप्र शासन को ज्ञापन सौंपा जाए। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज दुबे ने कहा कि यदि शासन आरटीई फीस प्रतिपूर्ति भुगतान शीघ्र नहीं करती है तो एसोसिएशन आंदोलन प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा।

बैठक में  एसोसिएशन के संरक्षक सदस्य न्यायिक सदस्य किशोर न्याय बोर्ड सतना डॉ. श्रवण तिवारी , विशेष आमंत्रित न्यायिक सदस्य -बाल कल्याण समिति सतना रेखा सिंह ,संगठन जिला अध्यक्ष मनोज दुबे अकेला, अजय त्रिवेदी ,आनंद द्विवेदी, राजेश नामदेव,  पुष्पेंद्र पटेल, रामहित त्रिपाठी,  आशुतोष पांडेय, डॉ सूर्य प्रकाश गौतम, हरिओम द्विवेदी, रवि कुमार कुशवाहा, विमलेश सोनी, भास्कर दत्त मिश्रा, अरुणेश पांडेय, राकेश मिश्रा, बालमुकुंद त्रिपाठी, क्रिस्टोफर जॉन डी सिल्वा, राम किशोर पांडेय सहित अनेक संचालकों की उपस्थिति रही। 
 

5379487