News in Brief, 17 January: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं। 

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

शहडोल में दागने से 3 माह के बच्चे की मौत
सिंगपुरी निवासी केशव बैगा के तीन माह के बेटे श्रेयांस बैगा को 20 दिन पहले परिजनों ने दगवाया था। इसके बाद जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान बच्चों की मौत हो गई।

छिपकली के अंडे गिरी चाय पीने से पांच बीमार
आगर-मालवा जिले के लसुड़लिया केलवा गांव में चाय पीने से परिवार के सदस्यों में घबराहट, उल्टी-दस्त और पेट दर्द हो गया। गंभीर हालत में पानीबाई (65), कालूराम (60), हेमलता बाई (18), लीलाबाई (55) और श्रेया (25) को सुबह 10 बजे नलखेड़ा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया।  

नए अपराध कानून पर MP की समीक्षा आज
मध्य प्रदेश में नए अपराध कानून का पालन और जनता के फीडबैक पर शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समीक्षा करेंगे। इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली पहुंच गए हैं। बैठक में सीएस अनुराग जैन, एसीएस गृह एसएन मिश्रा, डीजीपी कैलाश मकवाना और लॉ विभाग के अधिकारी भी शामिल रहेंगे। देशभर में 1 जुलाई से नए अपराध कानून लागू हुए हैं, जिसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय समीक्षा कर रहा है। ये समीक्षा राज्यवार की जा रही है। शुक्रवार को मप्र की बारी है।  

बाबा महाकालेश्वर का गणेश स्वरूप में शृंगार 
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के कपाट शुक्रवार सुबह 4 बजे खोले गए। सबसे पहले भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया। भगवान महाकाल का गणेश स्वरूप में अद्भुत श्रृंगार किया गया। महाकाल को भस्म चढ़ाई गई। भगवान महाकाल ने शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण की। बाबा को फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया।

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग आज करेगा जनसुनवाई
मध्य प्रदेश  के पिछड़ा वर्ग समूह के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की जनसुनवाई होगी। संबंधित समुदायों के प्रतिनिधि या व्यक्ति अपना पक्ष रख सकेंगे। यह जन सुनवाई 2-बी राजीव गांधी भवन, 35 श्यामला हिल्स, भोपाल स्थित कार्यालय में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। मध्यप्रदेश के लिए दमामी, फूलमाली (फूलमारी), कलार (जायसवाल), लोढ़ा (तंवर) और कुड़मी वर्ग के संगठन, प्रतिनिधि और व्यक्ति जनसुनवाई में अपना पक्ष रख सकेंगे। 

PWD के 1200 इंजीनियर गुणवत्ता नियंत्रण के सीखेंगे गुर
पीडब्ल्यूडी प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को करेगा। कार्यक्रम में सड़क, भवन और पुल निर्माण में गुणवत्ता नियंत्रण और परियोजना प्रबंधन के गुर सिखाए जाएंगे। प्रशिक्षण विभाग के अधीक्षण यंत्री से लेकर उपयंत्री स्तर के 1200 इंजीनियर शामिल होंगे। कार्यशाला में विभाग में किए जा रहे सकारात्मक बदलाव, आधुनिक तकनीकों, बेहतर कार्य प्रणाली और निविदा शर्तों में प्रस्तावित बदलावों के बारे में बताया जाएगा। कार्यक्रम सभी संभागों में एक साथ आयोजित किया जाएगा। प्रमुख अभियंता और मुख्य अभियंता व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अभियंताओं को प्रशिक्षण देंगे।

इसे भी पढ़ें: Bhopal News in Brief, 17 January: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

कायस्थम 2025 आज: प्रतिभाओं का होगा सम्मान
रविन्द्र भवन में शुक्रवार शाम 4:30 बजे से कायस्थम 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, साथ ही 13 अलग-अलग श्रेणी में प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें कायस्थ समाज के गायकों द्वारा सदाबहार गीत और राष्ट्रीय स्तर पर नृत्यांगनाओं द्वारा भरतनाट्यम एवं कथक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन कायस्थम भोपाल की ओर से किया जा रहा है। इस मौके पर टेलीविजन अभिनेत्री ऐश्वर्या खरे को कायस्थ गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ परिधानम प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें कायस्थ समाज की महिलाएं भाग लेगी।

BSC नर्सिंग में प्रवेश के लिए हिन्दी की बाध्यता खत्म 
मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए 12वीं में हिन्दी विषय की बाध्यता खत्म कर दी है। काउंसिल ने अब इंडियन नर्सिंग काउंसिल के नियमों के अनुसार नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश देने का फैसला किया है। इस संबंध में सभी निजी और शासकीय नर्सिंग कॉलेजों को भी निर्देश जारी किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि काउंसिल द्वारा 12वीं में हिन्दी विषय की अनिवार्यता के चलते कई सीबीएसई बच्चों का चयन होने के बाद भी प्रवेश रोक दिया गया था। इसके विरोध में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने सतपुड़ा भवन के सामने प्रदर्शन किया था। इसके बाद उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने इस विसंगति को ठीक करने के निर्देश दिए थे। अब नर्सिंग काउंसिल ने इसमें सुधार किया है।

तेज बजने वाले लाउड स्पीकर पर हुई सुनवाई 
तेज आवाज में बजने वाले लाउड स्पीकर को लेकर दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक रुसिया की कोर्ट ने सरकार से पूछा कि तेज आवाज में बजने वाले लाउड स्पीकर पर क्या कार्रवाई की गई, डिटेल रिपोर्ट पेश करें। दो सप्ताह बाद फिर सुनवाई होगी। अभिभाषक अभिनव धानोतकर ने बताया, तिलकनगर क्षेत्र में धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर से होने वाले शोर को लेकर रहवासी अमिताभ उपाध्याय और एरोड्रम क्षेत्र में लाउड स्पीकर से परेशान समाजसेवी चिन्मय मिश्रा ने जनहित याचिका दायर की थी। इसमें कोर्ट से अपील की गई कि राज्य सरकार ने लाउड स्पीकर को लेकर कानून बनाया है, पर पालन नहीं हो रहा। उसे लागू कराया जाए।  

सभी निजी कॉलेजों का भौतिक सत्यापन करेगी अधिकारी 
MP में में संचालित समस्त अशासकीय महाविद्यालयों का सत्यापन एवं भौतिक निरीक्षण राजस्व अधिकारियों की टीम बनाकर करने के निर्देश जारी किए हैं। जिला कलेक्टर जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन ने समीक्षा कर जानकारी जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इसमें यह भी ध्यान में रखा जाएगा कि अशासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को परीक्षा और अध्यापन संबंधी कोई व्यवधान नहीं आए।