News in Brief, 20 January: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
MP के किसान ने 8 प्रकार के अनाज से बनाया ट्रंप-मोदी का चित्र
अमेरिकी राष्ट्रपति के सोमवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के पहले मध्यप्रदेश के एक किसान ने आठ प्रकार के अनाजों का उपयोग करके अमरीका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र बनाया है। ग्राम सुपरली निवासी किसान योगेंद्र सोलंकी ने गेहूं, धान, सफेद तिल, खसखस, राजगिरा, अलसी, भगर (मोटा अनाज) और ज्वार के दानों से 15 दिनों में यह चित्र तैयार किया है। किसान सोलंकी ने इस चित्र से भारत और अमरीका के बीच बेहतर रिश्ते कायम रखने और दुनिया में अनाजों का संरक्षण का संदेश दिया है। सोलंकी ने बताया, प्रधानमंत्री मोदी को ई-मेल और राष्ट्रपति ट्रंप को सोशल मीडिया के जरिए यह चित्र भेजेंगे।
बाबा महाकालेश्वर का दिव्य शृंगार
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के कपाट सोमवार सुबह 4 बजे खोले गए। सबसे पहले भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया। बाबा महाकाल के मस्तक पर रजत मुकुट अर्पित कर त्रिपुंड, त्रिशूल और रुद्राक्ष की माला से राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार किया गया। महाकाल को भस्म चढ़ाई गई। भगवान महाकाल ने शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण की। बाबा को फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया।
PCC जीतू पटवारी आज से कई जिलों में करेंगे बैठक
कांग्रेस ने 27 जनवरी को महू में होने वाली जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान रैली के लिए कमर कस ली है। दो लाख कांग्रेसियों को एकत्रित करने का टारगेट है। कांग्रेस यहां से संविधान और अम्बेडकर विरोधी भाजपा के खिलाफ शंखनाद करेगी। जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान की तैयारियों को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 20 से 23 जनवरी तक खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, शाजापुर, और मंडला जिलों का दौरा करेंगे। विभिन्न विधानसभाओं में PCC चीफ कांग्रेसजनों के साथ बैठक करेंगे।
बुरहानपुर में रात्रि विश्राम
PCC चीफ पटवारी 20 जनवरी को सुबह 9 बजे खलघाट से महेश्वर पहुचंकर वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। दोपहर 12 बजे कसरावद, दोपहर 2 बजे खरगोन, दोपहर 4 बजे भगवानपुरा, शाम 5.30 बजे भीकनगांव और रात्रि 8 बजे बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय कांग्रेसजनों के साथ अभियान की तैयारियों और कार्यक्रम में सहभागिता को लेकर बैठक लेंगे। रात्रि विश्राम बुरहानपुर में रहेगा। अगले दिन खकनार, खंडवा, पंधाना, हरसूद, मंधाता, बड़वाह क्षेत्रों के बैठक करेंगे। 22 जनवरी को मंडला की बिछिया विधानसभा के गांव अंजनिया और 23 जनवरी को शाजापुर, शुजालपुर, कालीपीपल, सोनकच्छ और देवास में बैठक करेंगे।
इसे भी पढ़ें: Bhopal News in Brief, 20 January: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें
शून्य आधारित बजटिंग से तैयार हो रहा है एमपी का बजट
मध्यप्रदेश का बजट तैयार करने में इस बार सरकार शून्य आधारित बजटिंग का प्रयोग कर रही है। विभागों से पाई-पाई का हिसाब लिया जा रहा है। यह भी पूछा जा रहा है कि उन्होंने यदि एक से अधिक बैंक खाते खुलवा रखें हैं तो इसकी जानकारी भी दें। इसके लिए वित्त विभाग ने सभी विभागों को एक प्रोफार्मा भी भेजा है। इसमें बैंक खातों सहित इनमें जमा रकम और अन्य जानकारी मांगी गई है। बजट की माथा पच्ची शुरू करने के पहले वित्त विभाग ने सभी विभागों को बता दिया था कि अब शून्य आधारित बजटिंग प्रक्रिया के आधार पर बजट तैयार किया जाएगा। वर्तमान में चल सभी योजनाओं, नई योजनाओं के मूल्यांकन एवं विश्लेषण बारीकी से करने के लिये कहा था। इसी आधार पर काम चल रहा है।
गैर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों से दर्ज नहीं हो रही शिकायत
बिजली उपभोक्ताओं के सामने कंपनी ने एक नई समस्या बना दी है। कंपनी में जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर दर्ज नहीं हुए या फिर कोई नए नंबर है तो उससे कंपनी के कॉल सेंटर पर शिकायत दर्ज नहीं हो रही है। कंपनी ने अपने शिकायत नंबरों को वाट्सऐप चैटबोर्ड या फिर कंप्यूटराइज्ड प्रणाली से जोड़ा हुआ है। यहां उपभोक्ताओं से मानवीय संवाद बिल्कुल बंद है। ऐसे में कॉल करने या वॉट्सऐप चैटबोर्ड पर जैसे ही आप प्रक्रिया शुरू करते हैं, यदि नंबर पंजीकृत नहीं है तो शिकायत वाले भाग में ही आपको रोक दिया जाता है। बड़ी संख्या में इससे उपभोक्ता परेशान हैं।
निजी स्कूलों की मान्यता के लिए 23 तक होंगे आवेदन
मध्य प्रदेश में निजी स्कूलों द्वारा ली जाने वाली मान्यता के लिए 23 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र ने सत्र 2025-26 के लिए जिले में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के निजी स्कूलों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम अन्तर्गत नई और मान्यता नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र ने मान्यता आवेदन प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिए आरटीई एमपी मोबाइल ऐप तैयार किया है। इसके माध्यम से निजी स्कूल अपने मोबाइल से जानकारी भरकर फोटो व दस्तावेज जियो टेग के माध्यम से अपलोड कर मान्यता के लिए मोबाइल आवेदन कर सकते हैं।