News in Brief, 22 March: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं। 

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

सीएम मोहन यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री आज इंदौर में रहेंगे
इंदौर में शनिवार को बिहार के स्थापना दिवस पर बिहार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव बीजेपी ने आयोजित किया है। कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शामिल होंगे। बता दें कि देश में अलग-अलग शहरों में रह रहें बिहारियों को साधने के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियों को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है। इसी के तहत इंदौर में यह आयोजन किया जा रहा है। बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होना है। जिसे देखते हुए बिहार के निवासियों को साधने के लिए बीजेपी इस तरह के आयोजन कर रही है। इंदौर में जावरा कंपाउंड स्थित बीजेपी कार्यालय में किए जा रहे बिहार महोत्सव में 3 हजार से अधिक बिहारियों के शामिल होने की संभावना है।

सौरभ शर्मा की मां पर FIR
परिवहन विभाग (आरटीओ) के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा के खिलाफ ग्वालियर के सिरोल थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ। यह केस सहायक परिवहन आयुक्त के आवेदन पर दर्ज किया गया है। साल 2016 में परिवहन विभाग में अनुकंपा नियुक्ति लेते समय सौरभ और उसकी मां उमा शर्मा ने शपथ पत्र में बड़े भाई सचिन शर्मा की छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की बात छिपाई थी। मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद अब ग्वालियर में दोनों पर मामला दर्ज कराया गया है। सौरभ की नियुक्ति को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू पहले ही लोकायुक्त में शिकायत कर चुके थे।  

रीवा, सीधी सहित कई जिलों में चलेगी आंधी
मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग में मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। रीवा, सीधी, मऊगंज और अनूपपुर में 40 से 50Km प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। 2 से 3 डिग्री तक पारा बढ़ जाएगा। शनिवार को मौसम साफ रहेगा। कहीं भी बारिश होने का अलर्ट नहीं है।

नर्सिंग परीक्षाएं फिर टली
मध्य प्रदेश में नर्सिंग परीक्षाएं फिर टल गई हैं। जिसके कारण नर्सिंग स्टूडेंट्स की परेशानी बढ़ गई है। मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने बीएससी, एमएससी और पीबीबीएससी नर्सिंग परीक्षाओं की तारीखें मार्च से बढ़ाकर अप्रैल-मई माह में की है। इस देरी के कारण छात्रों के सामने आगे रोजगार और इंटर्नशिप का संकट खड़ा हो सकता है। स्थिति यह है कि 2019-20 बैच के बीएससी नर्सिंग चौथे वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं अब तक नहीं हुईं। इसके अलावा साल 2020-21 व साल 2021-22 बैच की परीक्षाएं 4 साल लेट हैं। स्टूडेंट्स के अनुसार इन परीक्षाओं की तारीखें 4 बार बदली जा चुकी हैं। जिससे उनकी डिग्री अटक गई है।

डायल-112 पर मिलेंगी इमरजेंसी सेवाएं 
मध्य प्रदेश में फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (एफआरवी) की पहचान डायल-100 की जगह डायल-112 से होगी। इसे नेशनल इमरजेंसी नंबर-112 से जोड़ा गया है। ताकि, लोग कन्फ्यूज न हों। इमरजेंसी के लिए अलग-अलग नंबर याद न रखने पड़ें। उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पहले से यह व्यवस्था लागू है। डायल 100-नंबर पर आने वाले कॉल भी डायल-112 के कंट्रोल रूम में लैंड होंगे। और जरूरत के हिसाब से मेडिकल इमरजेंसी या फायर ब्रिगेड जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 

31 से पहले निपटा लें आयकर संबंधित काम
इनकम टैक्स भरने वालों के लिए 31 मार्च महत्वपूर्ण दिन है। आयकर संबंधित काम 31 से पहले निपटा लें। अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है। वित्त वर्ष 2024-25 में टैक्स देनदारी 10,000 रुपए से ज्यादा है और 15 मार्च तक एडवांस टैक्स की आखिरी किश्त नहीं चुकाया तो सेक्शन 234सी के तहत ब्याज देना पड़ सकता है। 31 मार्च से पहले 90 फीसदी टैक्स देनदारी चुकाना अनिवार्य किया गया है।  

जयपुर की फ्लाइट 30 मार्च से होगी बंद 
भोपाल से जयपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंडिगो की फ्लाइट 30 मार्च से 30 जून तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। भोपाल-जयपुर फ्लाइट 2 साल पहले शुरू हुई थी। 78 सीटर इस एयरक्राफ्ट को पर्याप्त यात्री मिल रहे थे। इंडिगो सूत्रों के मुताबिक, जयपुर एयरपोर्ट पर इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य के चलते यह फ्लाइट बंद की गई है।  

एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 से
एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 मार्च से शुरू होगा। इंदौर को जेवर (उत्तरप्रदेश) और गोंदिया (महाराष्ट्र) के लिए नई फ्लाइट मिलेंगी। दिल्ली, पुणे और गोवा रूट पर भी एक-एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू होंगी। इंदौर से शारजाह फ्लाइट के समय में बदलाव होगा। 30 मार्च से शारजाह फ्लाइट सवा घंटे पहले रवाना होगी।