News in Brief, 25 January: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

CM मोहन यादव आज ग्वालियर दौरे पर 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। जीवाजी विश्वविद्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में सीएम संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत महासंगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में हजारों लोग सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में संविधान और संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर को लेकर समाज मे फैलाई जा रही भ्रांतियों पर चर्चा होगी। समाज में विशेष कार्य करने वालों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ग्वालियर एयरपोर्ट से CM दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 

55 जिलों के 65014 मतदान केंद्रों पर दिलाई जाएगी शपथ
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदेश के 55 जिलों के 65014 मतदान केंद्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी के साथ राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह शामिल होंगे। सुखवीर सिंह ने बताया कि 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश के सभी 55 जिलों में कार्यक्रम होंगे। प्रदेश की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों और अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। इसी के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। 

बाबा महाकाल का विष्णु स्वरूप में दिव्य शृंगार 
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के कपाट शनिवार सुबह 4 बजे खोले गए। सबसे पहले भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया। माघ कृष्ण पक्ष की एकादशी के अवसर पर भगवान महाकाल को विष्णु जी के स्वरूप में दिव्य शृंगार किया गया। उन्हें पीले वस्त्र धारण कराए गए और वैष्णव तिलक लगाकर भांग अर्पित की गई। महाकाल को भस्म चढ़ाई गई। भगवान महाकाल ने शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण की। बाबा को फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया।

भोपाल में देश के सुविख्यात कवि आज प्रस्तुत करेंगे रचनाएं
मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान अलंकरण समारोह का आयोजन 25 जनवरी कर रहा है। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन रवीन्द्र भवन के अंजनी सभागार में शाम 7 बजे किया जाएगा। इसमें ओज के सुविख्यात कवि डॉ. हरिओम पंवार (मेरठ), डॉ. कीर्ति काले (दिल्ली), डॉ. कमलेश शर्मा (इटावा), मदन मोहन समर (भोपाल), डॉ. भुवन मोहिनी (इंदौर), अमित शर्मा (नोएडा), गौरव ''साक्षी'' (इंदौर), रमेश चन्द्र चांगेसिया प्रभात (बड़नगर) अपनी-अपनी रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा, पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर स्थान प्रदान किया जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें: Bhopal News in Brief, 25 January: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

गणतंत्र दिवस पर 150 बंदी होंगे रिहा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश की जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 150 बंदी रविवार को रिहा होकर मुख्य धारा में लौटेंगे। जेल प्रशासन के मुताबिक आजीवन कारावास की सजा काट रहे जिन बंदियों का आचार- व्यवहार ठीक रहा है और जिन बंदियों ने जेल के नियमों की पालना की है, ऐसे बंदियों को रिहाई की अनुशंसा की गई है। लेकिन शासन ने किसी भी दुष्कर्म और पास्को के आरोपी को रिहा नहीं किया है। बता दें भोपाल, सागर और इंदौर की जेलों से सबसे ज्यादा बंदी रिहा किए गए है। 

भोपाल का शुभांक दुनिया का सबसे कम उम्र का हैकर
भोपाल के 15 साल के शुभांक ने चार घंटे की कठोर ईसी काउंसिल परीक्षा को महज 20 मिनट में पास कर अहमदाबाद के पार्थ गुप्ता का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। मैक्सिको की ईसी काउंसिल की परीक्षा पास कर गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया। 10 साल पहले पार्थ ने 15 साल और 11 महीने की उम्र में यह बेंचमार्क बनाया था। शुभांक का नाम इंडियन बुक ऑफ रिकार्ड में भी यंगेस्ट हैकर के रूप में शामिल है। 

भोपाल में गणतंत्र का 40वां लोकोत्सव लोकरंग 26 से 
गणतंत्र के 40वें लोकोत्सव 'लोकरंग' का आयोजन 26 से 30 जनवरी तक रवींद्र भवन में किया जा जाएगा। समारोह के पहले दिन 26 जनवरी को वीरांगना रानी दुर्गावती नृत्य-नाट्य की प्रस्तुति दी जाएगी। सूत्रधार ख्यात कलाकार मुकेश तिवारी होंगे। 27 से 29 जनवरी दोपहर 2 बजे से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन एवं प्रदर्शन भी किया जाएगा। समारोह पारपंरिक नृत्य, गायन-वादन, शिल्प और व्यंजन मेला पर केंद्रित होगा। समारोह में करीब 300 से अधिक शास्त्रीय, लोक और जनजातीय पारंपरिक वाद्ययंत्रों को प्रदर्शित करती बहुवर्णी वाद्य प्रदर्शनी का भी संयोजन किया रहा है। समारोह के अंतिम दिन 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर माधवास रॉक बैंड, वृंदावन की भक्ति संगीत की प्रस्तुति देंगे।