News in Brief, 4 March: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं। 

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

आज आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, 700 कार्यकर्ताओं को देंगे सीख
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत मंगलवार को भोपाल आएंगे। वह केरवा बांध क्षेत्र में स्थित शारदा विहार में चल रहे विद्या भारती के पूर्णकालिक कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ करेंगे। इसमें शामिल होने वाले देशभर के 700 कार्यकर्ताओं को शिक्षा व्यवस्था पर सीख भी देंगे। जानकारी के मुताबिक शाम तक वह उक्त् अभ्यास वर्ग में सहभागी रहने के बाद वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे। बता दें कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान ने उक्त अभ्यास वर्ग में 36 लाख विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था की निगरानी करने और उसे आगे बढ़ाने वाले 700 पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को बुलाया है। 

वित्त आयोग का दल आज से प्रदेश के दौरे पर
16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगिढया के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल भोपाल के अलावा राज्य के अन्य जगहों पर दौरे करेगा। चार दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री, राज्य के वित्त मंत्री, वित्त विभाग के अफसरों सहित अन्य आला अफसरों के साथ वित्त आयोग की बैठक होगी। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत आयोग चार मार्च को भोपाल आएगा। बैठकों दौर 5 मार्च से शुरू होगा। 5 मार्च को कैग के अधिकारियों के साथ बैठक होगी। राजनीतिक दलों के साथ भी बैठक होगी। 6 मार्च को स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में बैठक होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री एवं राज्य के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सहित विभिन्न विभागों के मंत्री, आला अफसर शामिल होंगे। 7 को आयोग इंदौर जाएगा।

कांग्रेस आज से करेगी जंगी प्रदर्शन  
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान के बाद सियासत कम होने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस ने 5 मार्च से जंगी प्रदर्शन का ऐलान किया है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बताया कि 5 मार्च को प्रदेश के सभी जिलों के जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटले के इस्तीफे की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्री प्रहलाद पटेल प्रदेश की जनता से सार्वजनिक माफी मांगे अन्यथा विरोध में लिए तैयार रहें। महिलाओं, गरीबों, किसानों, छात्रों और बुजुर्गों को उनका हक नहीं मिला तो कांग्रेस सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।

अब ऑनलाइन दिखा सकेंगे वाहनों का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट
मध्यप्रदेश में वाहनों से उत्सर्जित होने वाली हानिकारक गैसों पर नियंत्रण के लिये प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र की अनिवार्याता के साथ नई व्यवस्था लागू की गई है। अब वाहन चालक नई व्यवस्था के तहत चेकिंग अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र मांगे जाने पर ऑनलाइन या इलेक्ट्रॉनिक रूप में दिखा सकेंगे। प्रदूषण जांच केंद्रों को एनआईसी के पीयूसीसी पोर्टल के साथ इंटीग्रेट किए जाने के बाद ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी करने की व्यवस्था की गई है। ऑनलाइन पीयूसीसी जारी होने के तुरंत बाद ही अब उसका डेटा वाहन पोर्टल पर दिखने लगेगा। 

वार्डबॉय, आया अब कहलाएंगे अस्पताल सहायक 
अस्पतालों में पदस्थ वार्डबाय, आया, डार्करूम अटेंडेंट, डेंटल अटेंडेंट आदि अब अस्पताल सहायक के नाम से जाने जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने इनका पदनाम बदल दिया है। इन सभी पदों का विलय करते हुए इनका पदनाम बदल दिया है। प्रदेश की स्वास्थ्य संस्थाओं के लिए मानव संसाधन के नए मानकों के अनुसार अब इन पदों का युक्तियुक्तकरण करते हुए विभाग के पहले से स्वीकृत अराजपत्रित पदों को मर्ज कर नए पद स्वीकृत किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत अस्पताल सहायक का चतुर्थ श्रेणी का पद बनाया है। 

मंत्रालय के सामने कर्मचारी करेंगे सुंदरकांड पाठ
मध्यप्रदेश के मंत्रालयीन अधिकारियों, कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर कर्मचारी मंगलवार को संकटमोचक हनुमानजी से गुहार लगाएंगे। कर्मचारियों द्वारा 19 सूत्रीय मांगों को लेकर मंत्रालय के गेट नंबर 6 के पास स्थित मंदिर में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल होंगे। यह अनूठा विरोध प्रदर्शन मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ की ओर से दोपहर 1 बजे से किया जाएगा। शासन के ध्यान आकर्षण के लिए कर्मचारियों द्वारा मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। मंत्रालय में एक हजार से अधिक अधिकारी कर्मचारी पदस्थ है, इसमें से अनेक कर्मचारी इस सुंदरकांड में शामिल होंगे। 

पीएम आवास योजना में 31 मार्च तक जुड़वा सकते हैं नाम
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के द्वितीय चरण के लिए सर्वे प्रारंभ हो गया है। इसमें पात्र परिवारों के नाम 31 मार्च तक स्थाई प्रतीक्षा सूची में जोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। योजना का सर्वे जिले में ग्राम पंचायत में नियुक्त किए गए सर्वेयर सचिव, रोजगार सहायक द्वारा किया जाएगा। सर्वे कार्य आवास प्लस एप 2024 से किया जाएगा। इसमें हितग्राही स्वयं के मोबाइल से भी आवेदन कर सकेंगे। सर्वे 31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा। 

31 मार्च तक चलेगा निरोगी काया अभियान
एमपी में असंचारी रोगों यानी नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज (एनसीडी) की स्क्रीनिंग के लिए निरोगी काया अभियान की शुरुआत की गई। इस 31 मार्च तक चलने वाले अभियान में 30 साल से अधिक आयु के लोगों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप व नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर डिजीज स्क्रीनिंग की जाएगी। पीड़ित पाए जाने पर निशुल्क उपचार दिया जाएगा।  अभियान के तहत स्क्रीनिंग के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक पर जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जांच और उपचार की रिपोर्ट एनसीडी पोर्टल में दर्ज कि जा रहा है।

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी पंजीयन 31 मार्च तक
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 31 मार्च तक किए जाएंगे। किसान स्वयं के मोबाईल से एमपी किसान ऐप के माध्यम से घर बैठे पंजीयन कर सकते हैं। किसानों को पंजीयन केन्द्रों में लाईन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। पंजीयन की नि:शुल्क व्यवस्था ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र और एमपी किसान ऐप पर भी की गई है।