Logo
Bhopal News in Brief, 4 March: भोपाल में मंगलवार (4 मार्च) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए नजर डालते हैं राजधानी की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

Bhopal News in Brief, 4 March: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live 

भोपाल के  20 से ज्यादा क्षेत्रों में आज गुल रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल के 20 से ज्यादा क्षेत्रों में मंगलवार को बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में निर्माण कार्यों और रखरखाव के कार्यों के चलते शटडाउन रहेगा। अमृतपुरी, गोपाल नगर, दीप मोहिनी, सुख सागर, सुरभि जीवन और आसपास क्षेत्र में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती होगी। बाबा नगर, विकास कुंज, सिंधु साम्राज्य, पार्श्व गैलेक्सी और आसपास क्षेत्र में सुबह 11 से शाम 3:30 बजे तक बिजली गुल रहेगी। 

इन इलाकों में भी बिजली कटौती 
चंद्रिका नगर, तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, डीके कॉटेज और आसपास क्षेत्र में सुबह 11:30 से दोपहर 1 बजे तक बिजली गुल रहेगी। भेंसकेडी, आकाश गार्डन, माधव आश्रम, विसर्जन घाट, मंडी बैरागढ़, ओएंडएम आरिया और आसपास क्षेत्र में दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती होगी। शॉपिंग सेंटर, आईटी पार्क और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। 

सौरभ शर्मा केस में 17 मार्च को होगी अगली सुनवाई
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके दोनों राजदारों को सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकायुक्त की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। जहां से भ्रष्टाचार की तिकड़ी को तीसरी बार 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया। अब 17 मार्च को तीनों को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें तीनों आरोपितों से बारी- बारी से तीन एजेंसियां लोकायुक्त, ईडी और आयकर तीनों पूछताछ कर चुकी है। लेकिन इसके बावजूद अभी भी 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश को लेकर एजेंसियों को कुछ ठोस तथ्य हाथ नहीं लगे है।

जवाहर बाल भवन में 5 मार्च से चार दिवसीय 'रविरंग महोत्सव'
राजधानी भोपाल के जवाहर बाल भवन में 5 मार्च से चार दिवसीय रविरंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव का उद्देश्य रविलाल सांगड़े की जनसरोकारी कला यात्रा एवं कलाओं में महिलाओं की सहभागिता को सुनिश्चित करना है, जिसमें बच्चों की कला सहभागिता भी प्रमुख रूप से शामिल है। इस समारोह में चार दिन तक अनेक कला विधाओं का समागम एक साथ, एक ही जगह पर होगा। कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर बारह बजे से प्रारंभ होगा और रात्रि नौ बजे तक चलेगा। प्रतिदिन कला में महिलाओं की सहभागिता से जुड़े अलग-अलग विषयों पर व्यक्तव्य एवं गोष्ठी दोपहर के समय में आयोजित की जाएंगी।

मानस भवन में अंतर्राष्ट्रीय रामायण सम्मेलन 22 से
श्यामला हिल्स स्थित मानस भवन में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रामायण सम्मेलन 22 और 23 मार्च को किया जाएगा। दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में देश विदेश के विद्वान जुटेंगे। इस दौरान रामचरित मानस के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित शोध प्रस्तुत किए जाएंगे। सम्मेलन में 4 विशेष सत्र सहित कुल 12 सत्र होंगे। इस सम्मेलन में अमरीका, श्रीलंका, जापान, चीन आदि देशों से विद्वान शामिल होंगे। इस आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है। 

अंबेडकर जयंती 12 से 14 अप्रैल तक मनेगी 
भोपाल में डॉ.बाबा अंबेडकर की 135 वीं जयन्ती धूमधाम से मनाने के लिए सभी संगठनाओं के पदाधिकारियो की बैठक तुलसी नगर स्थित करूणा बुद्ध विहार के नागसेन सभागृह में आयोजित की गई। बैठक में 12 से 14 अप्रैल तक जंयति मनाने का निर्णय लिया गया। 12 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। 13 अप्रैल को महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रात 11 बजे संगीत और रोशनी के साथ मोमबत्ती रैली निकाली जाएगी, जो सेकंड स्टाप होते हुए प्रकाश तरण पुष्कर, रिंग रोड क्रमांक 2 से होते हुए बोर्ड आफिस स्थित डॉ.बाबासाहब आम्बेडकर के प्रतिमा के पास जाकर उन्हें रात बारह बजे मानवंदना दी जाएगी तथा भव्य आतिशबाजी की जाएगी। 14 अप्रैल को जयंती समापन समारोह आयोजित होगा। 

मानव संग्रहालय के समय में परिवर्तन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के भ्रमण समय में परिवर्तन किया गया है। संग्रहालय की समस्त मुक्ताकाश एवं अंतरंग भवन स्थित प्रदर्शनियां 01 मार्च से 31 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से सांय 6.30 बजे तक खुली रहेंगी। संग्रहालय प्रत्येक सोमवार एवं राष्ट्रीय अवकाशों पर बंद रहेगा। 

5 से 7 मार्च तक वन विहार में एंट्री देरी से
वन विहार नेशनल पार्क में वन्य प्राणियों की गिनती 5 से 7 मार्च तक चलेगी। गिनती सुबह 7 से 9 बजे तक की जाएगी। इसलिए वन विहार में सुबह 6.30 से 10 बजे तक टूरिस्ट एंट्री नहीं ले सकेंगे। इसके बाद शाम 6.30 बजे टूरिस्ट वन विहार में घूम सकते हैं।

भोपाल होकर चलेगी ग्वालियर-इंदौर स्पेशल ट्रेन
रेलवे भर्ती बोर्ड की कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने भोपाल होकर ग्वालियर से इंदौर और इंदौर से ग्वालियर के बीच 01825/01826 परीक्षा विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यह ट्रेन 1 मार्च से 18 मार्च 2025 के बीच निर्धारित तिथियों पर चलाई जाएगी। भोपाल मंडल के बीना व संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव होगा। रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 01825 ग्वालियर–इंदौर परीक्षा विशेष ट्रेन (13 ट्रिप्स) एक से 11 और 16-17 मार्च को ग्वालियर स्टेशन से दोपहर 1.00 बजे चलेगी।

jindal steel jindal logo
5379487