News in Brief, 25 December: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

PM मोदी आज खजुराहो में 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को खजुराहो में अटल जयंती पर केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करेंगे। बुंदेलखंड के इससे 14 जिलों को फायदा होगा। एमपी की 44 लाख और यूपी की 21 लाख आबादी को पेयजल और सिंचाई सुविधा मिलेगी। 103 मेगावाट जल और 27 मेगावॉट सौर ऊर्जा बनेगी। 

ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण
पीएम मोदी दोपहर 12.10 बजे खजुराहो पहुंचेंगे। केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास कर ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान अटल ग्राम सुशासन भवनों की पहली किस्त जारी करेंगे। राज्यपाल मंगूभाई पटेल, सीएम मोहन यादव, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील और वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे।