Today Weather Update: मध्य प्रदेश में गुरुवार को जबलपुर रीवा सहित 17 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। जबकि, ग्वालियर-चंबल और सागर समेत अन्य जिलों में मध्य बाारिश का अनुमान है। MP में इस समय तीन वेदर सिस्टम एक्टिव हैं। जिससे मौसम खुशनुमा है।  

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार झारखंड के आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बन रहा। जिस कारण कम दबाव के क्षेत्र में भी बदलाव की संभावना है। यही कारण है कि गुरुवार को रीवा, जबलपुर, शहडोल और सागर संभाग में कहीं-कहीं तेज बारिश की उम्मीद है। 

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार (8 अगस्त ) को मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, रायसेन, विदिशा, सागर, छतरपुर, पन्ना,  कटनी, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, शहडोल उमरिया, डिंडौरी और पांढुर्णा जिले में तेज बारिश हो सकती है।  

इंदिरा सागर डैम के गेट खोले 
मध्यप्रदेश में अब तेज बारिश का सिलसिला थम सा गया है। बुधवार को 14 जिलों में हल्की बारिश हुई। हालांकि, गुरुवार को उत्तर पूर्वी मप्र के कुछ जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। खंडवा में इंदिरा सागर और जबलपुर में बरगी सहित अन्य बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को भी इनके गेट खोले गए। 

मंडला में सर्वाधिक, दतिया में सबसे कम बारिश 
मध्य प्रदेश में मानसून ने  21 जून को दस्तक दी थी। तभी से बारिश का दौर जारी है। मध्य प्रदेश में  7 अगस्त तक 619.76 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसमें सर्वाधिक 931 मिमी पानी मंडला जिले में गिरा है। जो सामान्य बारिश से 279.4 मिमी ज्यादा है। इसी तरह सिवनी में 884 मिमी, भोपाल में 812.8 मिमी और नर्मदापुरम-रायसेन में 838 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है। सबसे कम 330.2 औषत मिमी पानी दतिया जिले में गिरा है।