MP Weather: मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। शनिवार को प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई, जबकि रविवार को भी कई जिलों में इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के ग्वालियर, रीवा, मऊगंज, श्योपुर, मुरैना, शिवपुरी और सिंगरौली समेत सात जिलों में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई।

इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार ग्वालियर, रीवा, मऊगंज, श्योपुर, मुरैना, शिवपुरी और सिंगरौली समेत सात जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि  विदिशा,  सागर, भिंड, दतिया, गुना, अशोकनगर, सीधी, राजगढ़ में मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, पन्ना, शहडोल, सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, सीहोर, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, अमरकंटक, उमरिया, डिंडोरी में हल्की बारिश हो सकती है।

जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में अगले तीन दिन यानी 12, 13 और 14 अगस्त को गरज-चमक और बूंदाबांदी का अनुमान है। 14 अगस्त के बाद सिस्टम की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी देखने को मिल सकती है। इधर प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को बारिश हुई। बैतूल में पौन इंच पानी गिर गया। सतना, सीधी, भोपाल, धार, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, पचमढ़ी, रायसेन, रतलाम और उज्जैन में भी बारिश हुई।

जानें अब तक किस जिले में कितनी बारिश
मध्यप्रदेश के मंडला में सबसे ज्यादा पानी बरसा है। अब तक 11 फीसदी ज्यादा 39.41 इंच बारिश हो चुकी है। सिवनी में 12 फीसदी ज्यादा 37.17 इंच बारिश हो चुकी है। नर्मदापुरम 34.24, रायसेन 33.43, छिंदवाड़ा 31.53, राजगढ़ 31, डिंडौरी 31, सागर 30, बालाघाट 30.28 और सीहोर में 29 इंच बारिश हुई है। भोपाल में 32.73, इंदौर 18.67 और जबलपुर में 29.54  इंच बारिश हुई है।