MP Weather update: मध्यप्रदेश में 21 जून को मानसून की धमाकेदार एंट्री हुई। 5 दिन में 49 जिलों में मानसून दस्तक दे चुका है। हर दिन अलग-अलग जिलों में तेज बारिश हो रही है। आंधी और गरज-चमक का दौर भी जारी है, लेकिन छह जिले ऐसे हैं भी हैं, जहां अब भी बारिश का बेसब्री से इंतजार है। इन जिलों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। हालांकि मौसम विभाग का दावा है कि 48 से 72 घंटे के भीतर इन छह जिलों में मानसून की एंट्री होगी। झमाझम बारिश होते ही लोगों को गर्मी से राहत मिलेगा। 

एमपी में आंधी-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम 
मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में अभी आंधी-बारिश और गरज-चमक का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। इसलिए अगले 3 दिन कहीं तेज आंधी चलेगी तो कहीं बारिश होने का अलर्ट है। बुधवार दोपहर को धार में तेज बारिश हुई। गरज-चमक के साथ 20 मिनट तक पानी गिरा। निचली बस्तियों में जलजमाव हो गया।

सबसे पहले यहां पहुंचा मानसून 
21 जून को एमपी के छह जिलों में मानसून ने दस्तक दी थी। पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में सबसे पहले मानसून पहुंचा। मानसून के पहुंचते ही इन जिलों में बारिश और आंधी का दौर जारी है। 

दो दिन में 26 जिलों में धमाकेदार एंट्री 
दो दिन बाद 23 जून को 26 जिलों में मानसून की एंट्री हुई। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली में मानसूर आ गया है। 

25 को 17 जिलों में दस्तक 
फिर दो दिन बाद 25 जून को 17 जिलों में मानसून ने प्रवेश किया। झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर, शाजापुर, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा और मऊगंज में मानसून एंटर हुआ। मानसून के पहुंचते ही सभी जिलों में गरज-चमक और बारिश का एक्टिविटी बनी हुई है। 

इन जिलों में मानसून का बेसब्री से इंतजार 
ग्वालियर, दतिया, भिंड, श्योपुर, मुरैना और निवाड़ी में अभी मानसून नहीं पहुंचा है। इन जिलों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यहां गर्मी का पारा भी सबसे ज्यादा है। निमाड़ी के पृथ्वीपुर में सबसे ज्यादा गर्मी रही। तापमान 43.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। हालांकि मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडेय का कहना है कि 48 से 72 घंटे के भीतर इन जिलों में मानसून की एंट्री होगी। मानसून के दस्तक देते ही बारिश-आंधी की एक्टिविटी शुरू होगी। 

 इन जिलों में आज बारिश की संभावना 
मौसम विभाग ने बुधवार को भोपाल, शहडोल, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट मुरैना, झाबुआ, शाजापुर, धार, मांडू, नीमच अनुपपुर, अमरकंटक, इंदौर, सागर, दमोह, पन्ना, सीहोर, उज्जैन, खंडवा, श्योपुर कलां, शिवपुरी में बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। 

इधर आंधी और बिजली चमकी
इधर बुधवार को सिंगरौली के साथ खरगोन, देवास, बैतूल, खंडवा, ग्वालियर, दतिया, छतरपुर, खजुराहो, निवाड़ी, ओरछा, बड़वानी, महाकालेश्वर, भिंड, राजगढ़, मंदसौर, अलीराजपुर, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, नरसिंहपुर, डिंडोरी और सतना में हल्की आंधी के साथ बिजली चमकी। दोपहर के समय छिंदवाड़ा, रतलाम, अशोकनगर, उमरिया, शहडोल और सीधी में आंधी की एक्टिविटि रही।