Narmadapuram News: नर्मदापुरम में 12वीं के छात्र की मौत के बाद बवाल मच गया। गड्‌ढे में शव मिलने से आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर दिया। शुक्रवार सुबह से बड़ी संख्या में मीणा समाज के लोग जिला अस्पताल पहुंचे। परिजन ने पोस्टमार्टम के बाद शव लेने से इनकार कर दिया। परिजन का आरोप है कि हत्या के बाद शव फेंका गया है। लोगों की मांग है कि मामले में हत्या का केस दर्ज किया जाए। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। लापरवाही बरतने वाले पुलिस अफसरों पर भी  कार्रवाई की जाए।

जानें पूरा मामला 
हासलपुर निवासी हर्ष मीणा (18) पिता देवेंद्र मीणा नर्मदापुरम के फेपरताल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। हर्ष केंद्रीय विद्यालय में 12वीं का छात्र था। गुरुवार दोपहर हर्ष का शव जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर मेहराघाट होरियापीपर के खेत के पास 10 फीट गहरे गड्ढे में अर्द्धनग्न हालत में मिला। शव पूरी तरह सड़ चुका था। घटनास्थल पर मिले स्कूल बैग और कपड़ों से उसकी पहचान हुई। 

200 से ज्यादा पुलिस बल तैनात 
छात्र की मौत के बाद मीणा समाज में आक्रोश है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में समाज के लोग जिला अस्पताल में मौजूद हैं। लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। इधर, पुलिस ने भी प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पांच थानों की 200 से ज्यादा पुलिस बल को तैनात किया है। इससे पहले, रातभर अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया था।

पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा 
सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस को घटनास्थल पर जहरीले पदार्थ की खाली शीशी भी मिली है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें वह अकेला जाते दिख रहा है। मामले में एएसपी का कहना है कि हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में लड़का अकेला जाता दिख रहा है। घटनास्थल पर मिले जहरले पदार्थ से सुसाइड की भी आशंका है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

कोचिंग की बात कहकर घर से निकला था 
जानकारी के मुताबिक, 18 अगस्त को छात्र कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर शाम तक नहीं लौटा तो तलाश शुरू की। दोस्तों से पूछताछ में पता चला कि वह एक लड़की के घर गया था। लड़की के परिजन से भी पूछा तो उन्होंने बताया कि हर्ष आया था, लेकिन उसे समझाइश दी, फिर वह चला गया। 19 अगस्त की सुबह थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। गुरुवार को शव मिला।