Logo
Lok Sabha chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश में दूसरे चरण के नामांकन भरे जा रहे हैं। बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का नामांकन भरवाएंगी। मोहन यादव और शिवराज सिंह सतना में गणेश सिंह का पर्चा भरवाएंगे।

Lok Sabha chunav 2024: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को पन्ना में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो प्रत्याशी वीडी शर्मा का नामांकन भरवाएंगी। इधर सीएम डॉ. मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सतना में बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह का पर्चा भरवाएंगे। दूसरी ओर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह और वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा, अरुण यादव बैतूल, टीकमगढ़ और होशंगाबाद में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन भरने के दौरान मौजूद रहेंगे।

दूसरे चरण में अब तक 27 नामांकन भरे गए 
बता दें कि एमपी में दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हुई थी। अब तक 21 प्रत्याशी 27 नामांकन दाखिल कर चुके हैं। दूसरे चरण में एमपी की सात सीटों रीवा, सतना, खजुराहो, बैतूल, टीकमगढ़, होशंगाबाद और दमोह में नामांकन भरे जा रहे हैं। गुरुवार तक नामांकन जमा किए जाएंगे। इसके चलते, अंतिम दो दिनों में अब कांग्रेस, बीजेपी समेत अन्य दलों के कैंडिडेट एक बार फॉर्म भरने के बाद अब वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में नामांकन जमा कर रहे हैं।

इन प्रत्याशियों ने भी भरे नामांकन 
रीवा सीट पर अभिषेक बुद्धसेन पटेल ने बीएसपी, बाबूलाल सेन ने मौलिक अधिकार पार्टी से पर्चा भरा है। सतना लोकसभा सीट पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से अशोक कुमार गुप्ता, न्याय धर्म सभा से रंजना मिश्रा, भारतीय जन मोर्चा पार्टी से हरिशंकर तिवार, अशोक बौध ने निर्दलीय और खजुराहो लोकसभा सीट से कमलेश कुमार ने बहुजन समाज पार्टी, लक्ष्मी प्रसाद ने निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में नामांकन भरा है। दमोह से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से नंदलाल, टीकमगढ़ से आदर्श न्याय रक्षक पार्टी से एनआर प्रजापति, बैतूल से बहुजन समाज पार्टी से अशोक भलावी ने नामांकन भरा है।

जानें एमपी की किस सीट पर कब होगा मतदान 

Lok Sabha Elections 2024

 

 

5379487