MP By-Election 2024: मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 11 सितंबर को मतदान और 15 को रिजल्ट आएंगे। मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। जबकि, नगरीय निकायों की वोटिंग सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगी।
मध्य प्रदेश में पंच के 5344 पद, सरपंचों के 34 और जनपद सदस्य के 4 पद रिक्त हैं। जिसके लिए 11 सितंबर को मतदान होगा। इसी तरह नगरीय निकायों में 13 पार्षदों के लिए इसी दिन वोटिंग होगी।
नामांकन प्रक्रिया 21 अगस्त से
पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू हो जाएगी और 28 अगस्त तक चलेगी। संवीक्षा 29 को और नाम वापसी 31 अगस्त लिए जा सकेंगे। 31 अगस्त चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 11 सितंबर को वोटिंग। और 15 को रिजल्ट आएंगे।
MP में फिर टले सहकारी समितियों के चुनाव
- मध्य प्रदेश में सहकारी समितियों के चुनाव लंबे समय से अटके हुए हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर प्रक्रिया प्रारंभ भी की गई, लेकिन सदस्य सूची अपडेट न हो पाने के कारण यह चुनाव फिर टालने पड़ गए। यह चुनाव अब मानसून बाद ही संभव हैं।
- मध्य प्रदेश में 4,534 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां हैं। इनसे लगभग 50 लाख किसान जुड़े हुए हैं। सहकारी समितियों के अंतिम चुनाव 2013 में हुए थे। संचालक मंडल का कार्यकाल 2018 तक था। इसके बाद सरकार ने चुनाव नहीं कराए। जिला सहकारी बैंक, अपेक्स बैंक और सहकारी समितियो में प्रशासक पदस्थ हैं।