MP News: मध्य प्रदेश में इन दिनों गधों की खबरों की चर्चाएं तेज हो गई हैं। कहीं गधे की शादी कराई जा रही है तो कहीं गधे रसगुल्ले खा रहे हैं। कहीं पर एक साथ 25 गधों के गुम हो जाने पर पुलिस परेशान हो रही है। जहां पहले के समय में सामान ढोने के लिए गधे का में लिए जाते थे, वहीं अब यही गधे लोगों की प्रार्थनाओं के लिए साथ में लिए जा रहे हैं।

शादी में भाजपा और कांग्रेस नेता 
प्रदेश के छतरपुर जिले में गधों की धूमधाम से शादी कराई गई। इस शादी में शामिल होने के लिए स्थानीय लोग पहुंचे और शहनाई के बीच नाचते हुए खुशियां मनाई। गधों की शादी में शामिल होने के लिए भाजपा नेता के साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित स्थानीय लोग पहुंचे। यहां के स्थानीय व्यापारियों ने इस शादी में जमकर डांस करते हुए एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई।



25 गधे एक साथ गुमशुदा
छतरपुर में गधों की शादी इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए कराई गई। यहां अब तक अच्छी बारिश नहीं होने के कारण लोग परेशान हैं। लोगों का मानना है कि गधों की शादी कराने से बरसात होती है। वहीं बुरहानपुर जिले के कोतवाली थाने की पुलिस गुमशुदा हुए गधों को लेकर परेशान है। थाना क्षेत्र निवासी लोगों ने करीब 25 गधे एक साथ गुमशुदा हो जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। अब इन गधों को खोजने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है।

गधों को रसगुल्ले खिलाए
कोतवाली पुलिस इन गुम हुए गधों को खोजने के लिए सीसीटीवी का भी सहारा ले रही है। गधों के मालिकों का कहना है कि उनकी आजीविका चलाने में गधों का पूरा सहयोग है। वहीं 2 दिन पहले प्रदेश के ही मंदसौर जिले में अच्छी बारिश की कामना को लेकर गधों को रसगुल्ले खिलाए गए। इस जिले के लोगों का मत है कि गधों को मीठा खिलाने से इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं।