भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। एक्स पर दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर तीखे वार कर रहे हैं। कांग्रेस की ओर से PCC चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भाजपा पर हमला बोल रहे हैं। भाजपा की तरफ से मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल और प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा भी कांग्रेसियों को ताबड़तोड़ जवाब दे रहे हैं। शुरुआत हाल ही में एक्स पर किए गए Tweet से करते हैं। 

आशीष अग्रवाल: सफेद झूठ से मध्यप्रदेश को बदनाम करने की सीरीज का पार्ट-2 शुरू...
भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने लिखा, सफेद झूठ से मध्यप्रदेश को बदनाम करने की सीरीज का पार्ट-2 शुरू कर दिया है। आशीष ने लिखा है कि उमंग सिंघार जी...। लगता है सारे झूठ बोलने और भ्रम फैलाने की गठरी कांग्रेस ने आपके सिर पर रख दी है। कल लाड़ली बहना योजना को लेकर आपके झूठ का पर्दाफाश हो गया था और आज ई-नगरपालिका पोर्टल के बारे में भ्रम फैलाने पर। जिस तरह 10 जनपथ के राजकुमार राहुल गांधी विदेशों में जाकर देश को बदनाम करने की साजिश रचते थे। कमलनाथ जी मध्य प्रदेश को बदनाम बताते थे। लगता है उन्हीं से प्रेरणा लेकर आप भी उनके मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं। 

TAPE Library में संपूर्ण डाटा सुरक्षित है
आशीष अग्रवाल ने आगे लिखा, उमंग सिंघार जी, इस सत्य और तथ्य पर भी नजर डालिए। 21 दिसंबर 2023 को विभाग की ऑनलाइन सेवाओं के लिए संचालित ई-नगरपालिका सॉफ्टवेयर पर साइबर अटैक की घटना की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने ही सुबह 11 बजे विभाग के सभी सर्वरों और संचालित नेटवर्क को हार्डवेयर के रख-रखाव के लिए पदस्थ आईटी टीम ने एहतियात के तौर पर बंद कर दिया था। विभाग ने साइबर पुलिस को घटना की सूचना 21 दिसंबर 2023 को ही दी थी। विशेषज्ञों और साइबर पुलिस की टीम घटना की जांच पड़ताल कर रही है। बैकअप के रूप में विभाग के पास TAPE Library में संपूर्ण डाटा सुरक्षित है। जिले TAPE से डाउनलोड भी कर लिया है।

'उमंग सिंघार जी MP को बदनाम करने के लिए आपको माफी मांगनी चाहिए'
आशीष अग्रवाल ने फिर लिखा कि इस डाटा के आधार पर विभाग ने 11 सेवाओं को सुचारू रूप से चालू कर लिया है। केवल भवन अनुज्ञा सेवा से ही 9 जनवरी को एक दिन में ही एक करोड़ से अधिक की राशि प्राप्त हुई है। शेष सेवाओं को भी जल्द प्रारंभ कर दिया जाएगा। आशीष ने लिखा कि उमंग सिंघार जी, मनगढ़ंत भ्रामक बातें कर प्रदेश की बदनामी के आपके प्रयास निंदनीय हैं। आपसे आग्रह है कि कृपया नेता प्रतिपक्ष की गरिमा के अनुरूप तथ्यों पर अपनी बात रखें। आपका Tweet पुनः भ्रामक रहा। मध्यप्रदेश को बदनाम करने के कुत्सित प्रयासों के लिए आपको माफी मांगनी चाहिए।


नरेंद्र सलूजा: शर्म आती है कांग्रेस के झूठ पर
भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, कांग्रेस के झूठ पर शर्म आती है। उसके नेता कभी लाड़ली बहना योजना बंद होने, कभी 10 तारीख को खाते में राशि न आने और फिर सूची में छंटनी का झूठ बात फैलाते रहते हैं। कांग्रेस को प्रदेश की करोड़ों बहनों से, इस योजना के बंद होने का झूठ फैलाने के लिए माफी मांगना चाहिए और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की सरकार को धन्यवाद देना चाहिए। 

उमंग सिंघार: असलियत सामने आई तो लीपा-पोती करने पार्टी क्यों उतरी?
उमंग सिंघार ने गुरुवार शाम को एक्स पर लिखा, आश्चर्य है कि सरकारी योजना की खामी का जवाब पार्टी को देना पड़ रहा है। 'लाड़ली बहना' सरकार की योजना है न कि पार्टी की! असलियत सामने आई तो लीपा-पोती करने पार्टी क्यों उतरी? हितग्राही महिलाओं की संख्या घटने का कारण महिलाओं की मृत्यु, स्वेच्छा से लाभ परित्याग, समग्र आधार डी-लिंक और 60 साल की उम्र पूरी होना बताया गया! क्या 4 महीनों में नई बहनें इस योजना के लिए पात्र नहीं हुईं? क्या नई बहनें इस योजना में नहीं जोड़ी जा सकती थीं? आखिर आपको कोई तो कुतर्क गढ़ना ही था, तो यही गढ़ लिए! ये आंकड़ों की बाजीगरी है, और कुछ नहीं! पर, जब सरकार के पास इतना बड़ा महकमा है, तो पार्टी का ढिंढोरची विभाग क्यों सरकार के बचाव में सामने आया! पार्टी की सरकार जरूर होती है, पर सरकार की पार्टी नहीं होती। कुतर्कों से सच नहीं छुपता! 

'मध्य प्रदेश सरकार जनता की सुरक्षा नहीं कर सकती'
उमंग ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार जनता की सुरक्षा नहीं कर सकती। जनता की निजी जानकारी विदेशी हैकर के पास पहुंच गई है। नगरपालिका का डाटा अभी भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं। यह बेहद ही चिंता का विषय है। इससे पहले उमंग ने लिखा था कि सरकार में हुए घोटालों और भ्रष्टाचारों को छिपाने के लिए  "सतपुड़ा मॉडल" का दूसरा संस्करण तो नहीं ई- नगरपालिका पोर्टल हैक होने का मामला? जैसा कि आप सबको विदित ही है कि गत 21 दिसंबर को कथित साइबर अपराधियों ने मध्यप्रदेश में ई- नगरपालिका पोर्टल के डाटा को हैक कर लिया था और लगभग तीन हफ़्ते बीत जाने के बाद भी अब तक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चालू नहीं हो पाई हैं। 

'प्रदेश की 413 नगर पालिकाओं के डाटा को नुकसान पहुंचा'
साइबर अटैक से पूरे प्रदेश की 413 नगर पालिकाओं के डाटा को नुकसान पहुंचा है, सिर्फ ऑफलाइन और बैकअप डाटा ही अभी तथाकथित रूप से बचाया गया है। प्रॉपर्टी, सीवरेज, जल कर, मैरिज सर्टिफिकेट, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे तमाम काम अभी पूरी तरह से पटरी पर नहीं आ पाए हैं। यही नहीं ई- नगर पालिका के बाद नेशनल हेल्थ मिशन का डाटा भी हैक होने की बात सामने आ रही है। इन सब के बदले हैकर्स द्वारा करोड़ों रुपए मांगे जाने की बात भी सामने आ रही है। 

11 साल पुराने सिस्टम से ऑपरेट किया जा रहा था पोर्टल
उमंग ने कहा कि साइबर हमले की समीक्षा में पाया गया है कि समूची व्यवस्था में गंभीर खामियां थीं, मसलन 215 करोड़ रुपए की लागत से तैयार पोर्टल को 11 साल पुराने सिस्टम से ऑपरेट किया जा रहा था। साथ ही नगरीय प्रशासन विभाग ने 50 लाख से ज्यादा प्रॉपर्टीज के डाटा के डिजिटलाइजेशन में भी गंभीर लापरवाही बरती। जिस ई- नगर पालिका पोर्टल को हैक किया था, बैकअप डाटा भी उसी के सर्वर पर लोड किया गया था। यह डिजास्टर मैनेजमेंट प्रोटोकॉल का अक्षम्य उल्लंघन था। यह बात भी सामने आई कि विभाग ने अपने पोर्टल का री- ऑडिट तक नहीं कराया था।

जीतू पटवारी: हम बहनों के साथ छलावा सहन नहीं करेंगे 
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक्स पर 10 जनवरी को लिखा था कि हमारी लाड़ली बहनों से भाजपा ने चुनाव के बाद 3000 रुपए हर महीने देने का वादा किया था, फिर आज 10 तारीख़ को सिर्फ़ 1200 क्यों ? हम बहनों के साथ यह छलावा सहन नहीं करेंगे।