Logo
भोपाल मंडल ने एक दर्जन से अधिक ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसमें एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरेगी। इसके चलते बिहार,यूपी व मुंबई जाने व वहां से आने वाले यात्रियों को लाभ मिल सकेगा।

MP News: (कपिल देव श्रीवास्तव)। त्यौहारी सीजन पर यात्रा करने वाले यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए, रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है। दीपावली और छठ पूजा पर घर जा रहे यात्रियों को राहत मिलेगी। भोपाल मंडल ने एक दर्जन से अधिक ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसमें एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरेगी। इसके चलते बिहार,यूपी व मुंबई जाने व वहां से आने वाले यात्रियों को लाभ मिल सकेगा।

एलटीटी-दानापुर दैनिक विशेष
01143 दैनिक विशेष दिनांक 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रतिदिन 10.30 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी,अगले दिन 18.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। 01144 दैनिक विशेष 23 अक्टूबर से 12नवंबर तक प्रतिदिन 21.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी, तीसरे दिन 04.50 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।

सीएसएमटी-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल
01145 साप्ताहिक विशेष 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को 11.05 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी,तीसरे दिन 02.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। 01146 साप्ताहिक विशेष 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को 21.00 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी,तीसरे दिन 08.15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी।

पुणे-दानापुर दैनिक विशेष
01205 दैनिक विशेष 25 अक्टूबर से 07 नवंबर तक प्रतिदिन 15.30 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 02.00 बजे दानापुर पहुँचेगी। 01206 दैनिक विशेष 27 अक्टूबर से 09 नवंबर तक प्रतिदिन 05.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.15 बजे पुणे पहुँचेगी।

सीएसएमटी-अगरतला साप्ताहिक विशेष
01065 साप्ताहिक विशेष 31 अक्टूबर से 07 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को 11.05 बजे सीएसएमटी, मुंबई से रवाना होगी और रविवार को 01.10 बजे अगरतला पहुंचेगी । 01066 साप्ताहिक विशेष 03 नवंबर से 10नवंबर तक प्रत्येक रविवार को 15.10 बजे अगरतला से रवाना होगी और बुधवार को 03.50 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी

एलटीटी मुंबई-बनारस साप्ताहिक विशेष
01053 साप्ताहिक विशेष 30 अक्टूबर और 06 नवंबर को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.05 बजे बनारस पहुंचेगी। 01054 साप्ताहिक विशेष गुरुवार 31 अक्टूबर और 07 नवंबर को 20.30 बजे बनारस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।

एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक विशेष
01009 द्वि-साप्ताहिक विशेष 26, 28, 02 और 04 नवंबर को सोमवार और शनिवार को 12.15 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। 01010 द्वि-साप्ताहिक विशेष दिनांक 27, 29 अक्टूबर, 03 नवंबर और 05 नवंबर को प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 18.15 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।  

एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक विशेष
01043 साप्ताहिक विशेष गुरुवार 31 अक्टूबर और 07 नवंबर को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। 01044 साप्ताहिक विशेष 01 नवंबर और 08 नवंबर तक शुक्रवार को 23.20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.40 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन में कोच अटेंडर को आया अटैक, TTE और ट्रेन में सफर कर रहे डॉक्टरों की तत्परता से बची जान

5379487