Logo
Railway News: भोपालवासियों को जल्द ही निशातपुरा के रूप में चौथे स्टेशन की सौगात मिल सकती है।

कपिल देव श्रीवास्तव, भोपाल: भोपालवासियों को जल्द ही निशातपुरा के रूप में चौथे स्टेशन की सौगात मिल सकती है। दरअसल डेढ़ साल पहले यह स्टेशन बन कर तैयार हो गया। लेकिन अब तक यहां से रेल यातायात शुरू नहीं हो सका है। इस संबंध में भोपाल मंडल की ओर से पश्चिम मध्य रेलवे जोन के माध्यम से पहले ही प्रस्ताव बोर्ड को भेजा जा चुका है। तो वहीं रेल अधिकारियों की तैयारी भी पूरी है। इस संबंध में भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने हरिभूमि समाचार पत्र से बात करते हुए कहा कि जल्द ही रेल अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। तो वहीं 17 जनवरी का दिन स्टेशन का निरीक्षण करने का तय किया है। उन्होंने बताया कि स्टेशन के शुरू होने से इंदौर की ओर से आने व जाने वाली मालवा एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को यहां पर हाल्ट देने से यात्रियों के समय की बचत हो सकेगी। लाखों यात्रियों को इससे सुविधा मिल सकेगी।

बोर्ड से मंजूरी मिलने की उम्मीद
निशातपुरा स्टेशन पर केटरिंग, रेलवे टिकट काउंटर खुलने के साथ अन्य काम करीब छह माह पहले ही पूरे हो चुके हैं। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार भोपाल मंडल की ओर से स्टेशन के शुरू करने के संबंध में पूरी तैयारी है। पहले चरण में यहां 14 ट्रेनों को हॉल्ट देने की तैयारी है। भोपाल रेल मंडल की ओर से स्टेशन को चालू करने का प्रोग्राम जोन के माध्यम से बोर्ड को भेजा गया है।  

ये भी पढ़ें: 35 लाख कर्मचारियों और श्रमिकों को बड़ी सौगात, 25 फीसदी तक बढ़ेगा मानदेय; श्रम आयुक्त ने शुरू की प्रक्रिया  

80 हजार यात्रियों को मिलेगा लाभ
भोपाल मंडल ने निशातपुरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को लेकर इंतजाम पूरे कर लिए हैं। भोपाल के चौथे बड़े स्टेशन के रूप में निशातपुरा पर रेल यातायात शुरू होने से नए व पुराने शहर के करीब 80 हजार से एक लाख से अधिक यात्रियों को लाभ मिल सकेगा। यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए बैरागढ़ नहीं जाना होगा। तो वहीं भोपाल व रानीकमलापति स्टेशन पर रेल यातायात दवाब कम हो सकेगा।

इन ट्रेनों को निशातपुरा स्टेशन पर मिलेगा ठहराव

  • 19321/19322 इंदौर-पटना-इंदौर (शनिवार/सोमवार) साप्ताहिक एक्सप्रेस
  • 19313/19314 इंदौर-पटना-इंदौर (सोमवार, बुधवार/बुधवार,शुक्रवार) द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस
  • 14115/14116 डा. आंबेडकर नगर-प्रयागराज जंक्शन-डा. आंबेडकर नगर एक्स. (प्रतिदिन)
  • 19421/19422 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद (रविवार/मंगलवार) साप्ताहिक एक्सप्रेस
  • 14319/14320 इंदौर-बरेली-इंदौर (गुरुवार/बुधवार) साप्ताहिक एक्सप्रेस।

यह मिलेगा लाभ
11 मील मिसरोद, नर्मदापुरम, कोलार, शाहपुरा, गुलमोहर, अरेरा कॉलोनी, तुलसी नगर, डिपो चौराहा, रातीबड़ के नागरिकों के लिए निशातपुरा स्टेशन, भोपाल स्टेशन के मुकाबले 5 किलोमीटर दूर पड़ेगा। रेलवे का दावा है की दूरी भले बढ़ेगी, लेकिन ट्रेनें समय पर चलती रहेगी।

ये सुविधाएं मिलेंगी निशातपुरा स्टेशन पर
भोपाल-बीना रेल खंड पर भोपाल मेन स्टेशन से महज दो किलोमीटर दूर स्थित इस स्टेशन 700 मीटर लंबे दो प्लेटफॉर्म, नया फुट ओवर ब्रिज, दिव्यांगों के लिए विशेष पाथ-वे के साथ स्टेशन भवन बनाया गया है। यहां पर बुकिंग कार्यालय की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी।

5379487