MP Weather: मध्य प्रदेश में मानसून का दौर जारी है, बीते 48 घंटे में जिलों में अच्छी बरसात के चलते जलभराव की स्थिति बनी है। कटनी में तेज बारिश के चलते रेल लाइन डूब गई है, रेलवे विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को यहां पानी की निकासी लिए कई घंटों तक मशक्त करना पड़ा। रेलवे ट्रैक का पानी पूरी तरह से हट जाने के बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू किया जा सका।

15 जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, जबलपुर सहित करीब 15 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उज्जैन में बीते घंटों से हो रही बारिश के चलते शिप्रा नदी के घाट पानी में डूब गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को घाटों पर जाने से रोक दिया गया है।

सड़कों पर पानी भरा नजर आ रहा
राजधानी भोपाल में रविवार की सुबह से हल्की के चलते मौसम में पूरी तरह से ठंडक बनी है। भोपाल में धीमी गति से हो रही बारिश के चलते अलग-अलग क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भरा नजर आ रहा है। जलभराव के चलते सड़क के किनारे खड़े वाहन भी डूबते नजर आ रहे हैं। अच्छी बारिश होने के चलते शहर के चलते जल स्त्रोत का स्तर भी बढ़ गया है।

31 जुलाई से स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी 
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में अधिकतर जिलों में अभी बारिश का असर देखने को मिल रहा है। 29 और 30 जुलाई को भारी बारिश का दौर थम सकता है, लेकिन 31 जुलाई से फिर से स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी शुरू होने पर बरसात का दौर फिर से जारी हो जाएगा। मानसून की सक्रियता के चलते रविवार को सागर, विदिशा, सांची, उदयगिरि, रायसेन, भीमबेटका, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्ना, पेंच, मुरैना, मंडला और कान्हा में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। इसके साथ अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।