भोपाल। भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service)के चार वरिष्ठ IPS अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजस्थान कैडर और 1989 बैच की IPS अफसर नीना सिंह CISF का डीजी (Directorate General) बनाया गया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में सबसे प्रमुख डायरेक्टर जनरल का पद संभालने वाली नीना सिंह पहली IPS हैं। IPS नीना अभी CRPF में ही स्पेशल डीजी के तौर सेवाएं दे रही थीं।
IPS अफसर राहुल रसगोत्रा डीजी BTP
भारतीय पुलिस सेवा 1989 बैच के IPS अफसर अनीश दयाल सिंह को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) का डायरेक्टर जनरल बनाया गया है। IPS दयाल अभी INDO TIBETAN BORDER POLICE FORCE में डीजी थे। IBTP में अनीश दयाल सिंह की जगह 1989 बैच के IPS अफसर राहुल रसगोत्रा को डीजी बनाया गया है। राहुल वर्तमान अभी इंटिलेंसजेंस ब्यूरो के स्पेशल डायरेक्टर थे।
IPS विवेक श्रीवास्तव DG होमगार्ड
केन्द्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के एक अन्य अफसर IPS विवेक श्रीवास्तव को नई जिम्मेदारी दी है। गुजरात कैडर के 1989 बैच की IPS अफसर विवेक श्रीवास्तव को फायर सर्विस डिफेंस और होमगार्ड का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है। विवेक अभी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में हार्डकोर ऑफिसर स्पेशल डायरेक्टर हैं।