भोपाल। राजस्थानी लोक कलाओं के विख्यात कलाकार कुटला खान की टीम सोमवार को अंकुर हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रस्तुति दी। 10 सदस्यीय दल ने स्पीक मैके के तत्वावधान में आयोजित राजस्थानी लोक गायन, लोक वाद्य संगीत के साथ साथ लोक नृत्य में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत केसरिया बालम आओ रे, पधारो म्हारे देस... से की इसके बाद दमा दम मस्त कलंदर.... जैसे लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई। 

 

कालबेलिया एवं मटकी नृत्य की प्रस्तुति रही खास
कुटला खान ने राजस्थान के लोक वाद्य खड़ताल के साथ ढोलक पर जुगलबंदी प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं पूजा और कविता ने राजस्थानी कालबेलिया एवं मटकी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बंटोरी। इनके साथ संगत पर दारा खान ने हारमोनियम, मुस्ताक खान ने ढोलक, रसूल खान ने कामाच्या, रईस खान ने चीप पर वादन किया। वहां मौजूद छात्र-छात्राओं ने दल के साथ नृत्य और संगीत में शामिल हुए।