Ratlam Crime News: मध्य प्रदेश के रतलाम में चौंकाने वाला केस सामने आया है। दूसरी शादी करने के लिए शख्स ने खौफनाक कदम उठाया। पहली पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए दरिंदे ने गूगल की मदद ली। गूगल पर सर्च किया कि पत्नी के रहते हुए दोबारा शादी करने पर क्या होता है? बिना तलाक दिए दोबारा शादी कर सकते हैं या नहीं? मन में उठ रहे ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए पति ने गूगल पर खूब सर्चिंग की। आखिर में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मर्डर के बाद पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ तो मामले का खुलासा हुआ।
जानिए पूरी कहानी
इंदौर की रहने वाली बुलबुल (21) की शादी 2019 में रतलाम निवासी राकेश चौधरी (23) से हुई थी। राकेश अपनी पत्नी बुलबुल के साथ बिलपांक थाने के झर-संदला गांव में रहता था। बुलबुल को पति राकेश पर शक था कि दूसरी महिलाओं से उसके संबंध हैं। बुलबुल राकेश को पार्टी में जाने से रोकती थी, लेकिन राकेश उसकी बात नहीं मानता था। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था। रोज के घरेलू विवाद से राकेश परेशान रहने लगा।
तीन दिन पहले गला दबाकर मारा था
15 दिसंबर को घर के पीछे वाले कमरे में राकेश ने गला दबाकर पत्नी बुलबुल की हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और राकेश से पूछताछ की तो उसने पुलिस को गुमराह किया। राकेश ने पुलिस से कहा कि बुलबुल ने खुद गला दबा लिया है। पुलिस को राकेश की बातों पर यकीन नहीं था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
इसे भी पढ़ें: SDM का यह कैसा एक्शन: सरकारी गाड़ी लॉक करने वाले 6 कर्मचारियों को पहले थाने में बंद कराया फिर खुद रिहा कराया
सख्ती से पूछताछ की तो खुला राज
पुलिस ने बुलबुल के परिजनों के बयान लिए तो उन्होंने भी हत्या की आशंका जताई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से बुलबुल की मौत होने की वजह सामने आई तो पुलिस का पति पर शक गहराता गया। पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल की। बिलपांक थाना पुलिस ने आरोपी राकेश का मोबाइल जब्त कर गूगल हिस्ट्री सर्च की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ।
राकेश ने गूगल पर क्या-क्या सर्च
पुलिस के मुताबिक, पति ने पत्नी की हत्या करने से दो दिन पहले गूगल पर सर्च किया था कि डबल शादी करने पर क्या होगा? बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर सकते हैं या नहीं? इसमें कानूनी कार्रवाई क्या होती है? दो शादी कर सकते हैं या नहीं? पुलिस बिना अनुमति के पोस्टमार्टम करवा सकती है या नहीं? पीएम में गला दबाना आता है या नहीं? नाखून के निशान कैसे मिटाए जाते हैं? गूगल पर सर्चिंग के बाद राकेश ने पत्नी की दर्दनाक हत्या कर दी। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।