भोपाल। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विक्रमोत्सव, उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन और कन्या पूजन कर शुभारंभ किया। लाड़ली बहनों को 1576 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की। सीएम ने भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत 20 जिलों के 56 प्रोजेक्ट का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इससे प्रदेश में 74 हजार करोड़ से अधिक का निवेश होगा। इससे 17 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 35 कंपनियों से 74 हजार 711 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव पर सहमति बनी है। साथ ही कॉन्क्लेव में 800 से अधिक इन्वेस्टर्स के साथ 30 फॉरेन डेलिगेट्स ने भी सहभागिता की है।
12170 करोड़ का निवेश होगा, 26 हजार से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे
सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में 213 यूनिट लगाने के लिए लैंड अलॉटमेंट लेटर भी उद्योगपतियों को दिए। इन यूनिट्स के जरिए प्रदेश में 12170 करोड़ का निवेश होगा। 26000 से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली जुड़े। सिंधिया ने कहा कि आज गर्व का दिवस है। आने वाले दिनों में उज्जैन मिनी बॉम्बे बनेगा।
सीएम ने 63 यूनिट का किया भूमिपूजन और लोकार्पण
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 63 यूनिट का रिमोट के जरिए वर्चुअली भूमिपूजन-लोकार्पण किया। इन यूनिट्स के जरिए 10 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावित है। इनसे 17 हजार रोजगार पैदा होंगे। CM ने पीएम कुसुम स्कीम के तहत मध्यप्रदेश में स्मॉल हाईड्रोपावर प्रोजेक्ट्स स्थापित करने वाले डेवलेपर्स को लेटर ऑफ अवॉर्ड दिए।
ये मंत्री ऑनलाइन कार्यक्रम में जुड़े
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कॉन्क्लेव में वीडियो कॉल पर इंडस्ट्रियलिस्ट्स से बात की। झाबुआ से सांसद गुमान सिंह डामोर भी जुड़े। CM ने झाबुआ से कार्यक्रम में जुड़ीं मंत्री निर्मला भूरिया से बात की। इंदौर से मंत्री तुलसी सिलावट जुड़े। रायसेन के कार्यक्रम से डॉ. प्रभुराम चौधरी ने CM से बात की। देवास से सांसद महेंद्र सोलंकी जुड़े।