Rewa Shani Saket murder: मध्यप्रदेश के रीवा में शनिवार (12 जनवरी) दोपहर बड़ी वारदात सामने आई है। एक सख्श ने अपने बेटे की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी। दूसरे बेटे की मदद से वह शव ठिकाने लगा रहा था, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह अब तक सामने नहीं आई। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
घर में खून से लथपथ शव
रीवा पुलिस के मुताबिक, हत्या की यह घटना निपनिया इलाके की है। यहां रहने वाले सनी साकेत का खून से लथपथ शव शनिवार दोपहर घर में मिला है। पिता अर्जुन साकेत और भाई संजय साकेत पर हत्या का आरोप है। वह शनि का शव दफनाने के लिए खेत ले जा रहे थे। पड़ोसियों से सूचना मिली तो दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: छतरपुर में दलित का प्रसाद खाने पर 20 परिवार बहिष्कृत, गांव वालों ने तोड़ा रिश्ता
पुलिस को दोपहर 2 बजे मिली सूचना
कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने बताया कि दोपहर 2 बजे के करीब सूचना मिली कि निपनिया मोहल्ले में एक युवक की हत्या कर उसका शव दफनाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा और हत्यारोपी अर्जुन साकेत और उसके बेटे संजय को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: रीवा के पिकनिक स्पॉट पर दरिंदगी: युवक-युवती से मारपीट, निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया
खून से सने कपड़े और फसरा बरामद
पुलिस को घटना स्थल और दीवार पर खून के छींटे मिले हैं। घर के पिछले हिस्से से फसरा और खून से सने कपड़े बरामद हुए हैं। आरोपियों ने सबूत मिटाने के हरसंभव प्रयास किए हैं। फिलहाल, उनसे पूछताछ जारी है, पुलिस ने जल्द खुलासा करने का दावा किया है।