Logo
Satta king: मध्यप्रदेश की हरदा पुलिस ने बुधवार (8 जनवरी) को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जंगल में सट्टा खेल रहे 6 को दबोचा है। आधी रात पकड़े गए सटोरियों के कब्जे से 10 बाइक, 6 मोबाइल सहित हजारों रुपए कैश मिले हैं।

Satta king: मध्यप्रदेश में जुए-सट्टे का खेल जमकर फल फूल रहा है। रोज लाखों-करोड़ों के दांव लग रहे हैं। पुलिस भी मौके देखते ही सटोरियों दबोच रही है। बुधवार (8 जनवरी) को हरदा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जंगल में महुआ के पेड़ के नीचे सट्टा खेल रहे 6 सटोरियों को पुलिस ने आधी रात गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से हजारों रुपए, 6 मोबाइल और 10 बाइक जब्त की है। पुलिस अब सट्टा किंग की कुंडली खंगालने में जुट गई है।

TI ने सूचना मिलते ही रवाना की टीम 
हरदा पुलिस जुआ-सट्टा खेलने वालों के खिलाफ सख्त है। सटोरियों पर नकेल कसने हरदा SP ने सभी थानों के TI को निर्देश दिए हैं। बुधवार को हंडिया थाना पुलिस को सूचना मिली कि रमजानपुर के जंगल में महुआ के पेड़ के नीचे सटोरिया सट्टा लिख और खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही टीआई रामप्रसाद कवरेती ने सटोरियों को पकड़े के लिए टीम रवाना की।  

पुलिस ने घेराबंदी कर सटोरियों को दबोचा 
पुलिस टीम ने जंगल को चारों तरफ से घेराबंदी कर सट्टा पर दांव लगा रहे अशोक बेलदार, मुकेश बलाई, सुरेश तोमर, हर्षित कोरकू, लक्ष्मी नारायण और दुर्गाप्रसाद को दबोच लिया। सटोरियों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस के चंबुल से छूट नहीं पाए। पुलिस आरोपियों के कब्जे से हजारों रुपए, छह मोबाइल और 10 बाइक जब्त की हैं।  

ED ने इंदौर में सट्टा किंग को पकड़ा 
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 12 दिसंबर को इंदौर, उज्जैन और लुधियाना में छापेमारी की थी। छापेमार कार्रवाई में ED को इंटरनेशनल क्रिकेट सट्टेबाजी पीयूष चौपड़ा और उसके सहयोगियों के लॉकर और बैंक खाते सीज कर बेमानी सम्पत्ति के दस्तावेज मिले थे। ED ने मंगलवार(7 जनवरी) को इंदौर में सट्टा कारोबारी (Satta king) पर बड़ी कार्रवाई की है। ED ने सट्टा किंग संजय अग्रवाल के ठिकानों से 3.36 करोड़ का सोना जब्त किया है। ईडी को संजय के लॉकर से 3.50 किलो विदेशी सोना के साथ 750 ग्राम ज्वैलरी मिली है। जांच में पता चला था कि पीयूष चोपड़ा  सहयोगियों और फर्जी सिम की मदद से क्रिकेट सट्टेबाजी का रैकेट चलाता है।

कटनी और सिवनी में भी पकड़े गए थे सट्टेबाज
सिवनी पुलिस ने 30 दिसंबर को मकान के बरामदे में हार-जीत के खेल में दांव लगा रहे 4 सटोरियों को दबोचा था। तीन मोबाइल फोन सहित हजारों रुपए भी जब्त किए थे। (23 दिसंबर) को कटनी पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट मैच पर हार-जीत की बाजी लगवा रहे दो सटोरियों (Satta king) को रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। सटोरियों के कब्जे से पुलिस ने iphone सहित दो महंगे मोबाइल और हजारों रुपए कैश जब्त किए थे। 

(Disclaimer: देश में सट्टेबाजी गैर-कानूनी है। यह आर्थिक जोखिमों के आधीन है। इसमें लत लगना स्वाभाविक है। हरिभूमि डिजिटल किसी भी प्रकार की सट्टेबाजी और हार-जीत के दावों को प्रमोट नहीं करता है)

5379487