Atithi Shikshak Controversy: मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने अतिथि शिक्षकों पद दिए अपने ही बयान पर खेद जताया है। कहा, अतिथि शिक्षक हमारे अपने हैं। मेरे बयान से किसी को पीड़ा हुई तो उसके खेद व्यक्त करता हूं। दो दिन पहले उन्होंने अतिथि शिक्षकों को मेहामन बताया था। 

दरअसल, राव उदय प्रताप सिंह ने नियमितीकरण के लिए आंदोलन प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों को ‘मेहमान’ बताते हुए नियमितीकरण के मुद्दे पर दो टूक सवाल किया था। मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, अतिथि शिक्षकों का नीयमितीकरण किस आधार पर होना चाहिए। उनका ही अतिथि है। आप मेहमान बनकर आओगे तो घर कब्जा कर लोगे क्या? 

यह भी पढ़ें: MP में शिक्षा मंत्री के बयान से बवाल: कांग्रेस बोली-माफी मांगें, जानें अतिथि शिक्षकों को लेकर क्या बोले-राव उदय प्रताप

स्कूल शिक्षा मंत्री के इस बयान पर विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, कुणाल चौधरी समेत अन्य ने इसे अतिथि शिक्षकों का अपमान बताते हुए शिक्षा मंत्री पर माफी मांगने का दबाव बनाने लगे। अतिथि शिक्षक भी मंत्री के बयान से आक्रोशित थे। 

यह भी पढ़ें: अतिथि शिक्षकों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री का विवादित बयान, कहा- आप हमारे मेहमान बनकर आओगे तो घर पर कब्जा करोगे क्या?