Logo
Bhopal News: भोपाल में रवींद्र भवन के हंसध्वनि, रवींद्र भवन के अंतरंग, समन्वय भवन इत्यादि का किराया बहुत अधिक है, जिसके चलते अधिक कलाकार शहीद भवन में ही अपने कार्यक्रम करते आ रहे हैं।

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सभागारों में सबसे सस्ता सभागार शहीद भवन ही माना जाता है, जिसमें प्राइवेट और सरकारी दोनों के तत्वावधान में ही नाटक और गायन की प्रस्तुति होती आ रही है। कुछ समय पहले ही भोपाल और फिल्म जगत के कलाकार प्रदेश के संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी से मिले थे, जिस पर खुलकर बातचीत हुई कि शहीद भवन के बढ़े किराए को कम किया जाएगा।

इस पर मंत्री और कलाकारों की सहमति बनी थी, लेकिन अभी तक किराए में कोई कमी नहीं आई है। पहले इसका किराया 7 हजार रुपए था, जिसमें 100 प्रतिशत बढ़ोतरी करके 14000 रुपए किराया कर दिया गया था। जिस पर शहर के विभिन्न कलाकारों ने विरोध जताया था, गौरतलब है कि रवींद्र भवन के हंसध्वनि, रवींद्र भवन के अंतरंग, समन्वय भवन इत्यादि का किराया बहुत अधिक है, जिसके चलते अधिक कलाकार शहीद भवन में ही अपने कार्यक्रम करते आ रहे हैं।

सरकारी काम में समय लगता है
स्वराज संचालनालय के डिप्टी खयरेक्टर संतोष वर्मा ने बताया कि मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने इस मामले में कहा है पूरी तरह से किराया कम किया जाएगा। इसको लेकर फाइल चल रही है, फिलहाल किराया कम नहीं किया गया है, लेकिन जैसे ही हमारे पास आदेश आ जाएगा तो हम किराया कम कर देने, सरकारी काम से समय लगता है।   

यह भी पढ़ें: MP News: छात्रा को मिली अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, मामला दर्ज 

पीएस ने किए थे फाइल पर हस्ताक्षर
भोपाल के जानेमाने कलाकार नितिन तेजराज ने बताया कि पीएस शिव शेखर शुक्ला ने शहीद भवन के किरार को लेकर फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए थे. जिसके बाद उसको आगे भी बढ़ा दिया गया था। उन्होंने कहा कि इस मामले में पीएस शुक्ला ने कहा है कि किराया कम होगा, लेकिन कितने प्रतिशत इसपर कोई खुलकर जवाब नहीं दिया है।

हिन्दी रंगमंच को सहयोग की जरूरत
कलाकार संजय मेहता ने कहा कि रंगमंच के लिए सहयोग होना चाहिए, हिन्दी रंगमंच को सहयोग की जरूरत है क्योंकि मराठी या बंगाली की तरह ये पैसों को लेकर हिन्दी रंगमंच इतना ताकतवर नहीं है. इसलिए हिन्दी रंगमंच के लिए जरूरत है आर्थिक सहयोग की।

सारे मिलकर सोचें, क्या करेंगे
फिल्म जगत की हस्ती राजीव वर्मा ने कहा कि सारे मिलकर सोचेंगे की क्या करना है, में इतना ही कहना चाहता हूं कि इसको लेकर सरकार द्वारा सहयोग करना चाहिए। में ज्यादातर वहां पर अपने कार्यक्रम नहीं किया करता हूं।

मंत्री के आश्वासन के बाद भी किराया नहीं हुआ कम
कलाकार बालेंद सिंह ने बताया कि संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी और अधिकारियों द्वारा शहीद भवन के किराए को कम करने के लिए आश्वासन दिया गया, लेकिन किराया अभी तक कम नहीं हुआ है. किराया कम होगा तो जल्द कलाकार वहां अपने नाटक इत्यादि कार्यक्रमों को कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें : MP News: दुकानदारों को नाबालिग लगा रहा था चूना, मोबाइल में मिला फर्जी पेमेंट एप

5379487