Logo
Shivpuri Accident: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दर्दनाक घटना हो गई। बुधवार (20 नवंबर) को हाईवे पर मैराथन की प्रैक्टिस कर रहीं छात्राओं को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। दो घायल हैं।

Shivpuri Accident: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दर्दनाक घटना हो गई। बुधवार (20 नवंबर) को हाईवे पर मैराथन की प्रैक्टिस कर रहीं छात्राओं को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। दो घायल हैं। घटना सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के कांकर गांव की है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर जांच शुरू कर दी है। हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हुआ है। 

स्कूल में होनी है मैराथन 
जानकारी के मुताबिक, कांकर गांव के निजी स्कूल में मैराथन प्रतियोगिता होने वाली है। इसी की तैयारी में स्कूली छात्राएं जुटी हुईं थी। बुधवार सुबह साढ़े चार बजे 10वीं की छात्रा अंजलि पाल (15), 9वीं की छात्रा कविता प्रजापति (15) और पायल रजक (14) शिवपुरी-ग्वालियर हाईवे पर दौड़ की प्रैक्टिस कर रही थीं।

इसे भी पढ़ें:  Morena: दरवाजा खुला छोड़ने की खौफनाक सजा, मां ने बेटी का हाथ खौलते पानी में डाला, चीखती-चिल्लाती रही मासूम

नींद की झपकी ने ले ली जान 
ग्वालियर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के ड्राइवर को झपकी आ गई। ट्रक सर्विस लेन को तोड़ते हुए उस पार पहुंच गया। कांकर तालाब की पुलिया के पास ट्रक ने अंजलि पाल, कविता प्रजापति और पायल रजक को रौंद दिया। हादसे में अंजलि की मौके पर ही मौत हो गई। कविता गंभीर रूप से घायल है। कविता के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। पायल रजक को भी चोट आई है। दोनों छात्राओं को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। 

इसे भी पढ़ें:   टीकमगढ़ में बवाल: किसान की मौत के बाद हंगामा, युवक ने लेडी टीआई को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

पुलिस में भर्ती होना चाहती थी अंजलि
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर केस दर्ज कर लिया है। परिजनों ने बताया कि अंजलि और कविता दोनों की इच्छा पुलिस में भर्ती होने की थी। इसी के चलते रोज दौड़ लगाती थीं। 

5379487