Logo
Mohan Cabinet Meeting in Damoh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार, 5 अक्टूबर को दमाेह के सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक की। इस दौरान उन्होंने जैन आयोग के गठन को मंजूरी देते हुए कई अहम फैसले लिए। लाड़ली बहना योजना की राशि भी जारी की।

Mohan Cabinet Meeting in Damoh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार, 5 अक्टूबर को पूरी मंत्रिमंडल के साथ दमोह जिले के सिंग्रामपुर पहुंचे। यहां मोहन कैबिनेट की पहली ओपन एयर बैठक हुई। मीटिंग के बाद सीएम जनसभा को संबोधित करते हुए लाड़ली बहना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों के बैंक खातों में कुल 1934 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। 

संकट के साथी मोबाइल एप लांच
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दमोह में हवाई पट्टी बनाने का ऐलान भी किया है। कहा, रानी दुर्गावती के नाम से बालिकाओं के लिए योजना शुरू करेंगे।  इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। CM ने इस दौरान दमोह जिले के नवाचार "संकट के साथी" मोबाइल एप लांच किया।  

वीडियो देखें...

रानी दुर्गावती के नाम होगी अन्न प्रोत्साहन योजना 
सिंग्रामपुर की मोहन कैबिनेट मीटिंग में कई अहम निर्णय लिए गए। इस दौरान तय किया गया शून्य प्रतिशत पर कृषि ऋण की योजना जारी रहेगी। मंत्रि-परिषद ने श्री अन्न प्रोत्साहन योजना को रानी दुर्गावती के नाम से करने का निर्णय लिया है। सीएम ने इस दौरान वीरांगना रानी दुर्गावती के सिंगौरगढ़ दुर्ग का ब्रोशर विमोचित किया। जनजातीय वर्ग की बालिकाओं ने उनका अभिवादन किया।

1.29 करोड़ बहनों के खातों में 1574 करोड़ ट्रांसफर 
वीरांगना रानी दुर्गावती जयंती पर उनकी राजधानी सिंग्रामपुर में हुई मन्त्रि-परिषद की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सिंग्रामपुर से 1 करोड़ 29 लाख लाडली बहनों के खातों में 1574 करोड़ और 24 लाख बहनों के खातों में गैस रीफिल योजना के 28 करोड़ की राशि अंतरित की है। सामजिक सुरक्षा पेंशन की योजना भी सीएम ने हितग्राहियों के खाते में जारी की है।  

बैठक के लिए किलेनुमा पंडाल
बैठक के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव हरदुआ जामशा विकासखंड बटियागढ़ के विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। साथ ही निदानकुंड जल प्रपात, सिंगौरगढ़ किला और दुर्गा मंदिर का भ्रमण करेंगे। कैबिनेट बैठक किलेनुमा पंडाल में होगी। जो रानी दुर्गावती के किले की तर्ज पर बनाया गया है। यह बैठक भी रानी दुर्गावती के सुशासन, कार्यकुशलता और महिला सशक्तिकरण से प्रेरित है। 

पारंपरिक गोंड रसोई में बनेगा भोजन 
बैठक के लिए बनाए गए पंडाल की सजावट गोंडकालीन कलाकृतियों और वस्तुओं से की गई है। यहां एक पारंपरिक गोंड गांव की तर्ज रसोई और आंगन बनाया गया है। जहां मंत्री और अफसर पेड़ों के नीचे बैठकर भोजन किया। हटा से कांसे के बर्तन मंगाए गए हैं। सिंग्रामपुर में मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों का स्वागत जनजातीय कलाकार पारंपरिक प्रस्तुतियों से किया।   

5379487