Bhopal Crime News: अंधविश्वास के जाल में फंसाकर भोपाल के डॉक्टर से दो जालसाजों ने लाखों रुपए ठग लिए। तांत्रिक ने बच्चे पर भूत-प्रेत का साया बताकर डॉक्टर दंपती से 31 लाख रुपए नगद और 51 तोले सोना ठग लिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 33.3 तोला सोना भी जब्त किया है। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है। 

जानें पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में रहने वाले डॉक्टर  हरीराम पिप्पल और उनकी पत्नी मीरा पिप्पल ने बच्चे के बीमार होने पर एयशबाग में रहने वाले तांत्रिक अब्दुल सोहिल के संपर्क किया। उसने बच्चे पर भूत-प्रेत का साया होना बताया। इससे मुक्ति के लिए उसने दंपती से 51 तोला सोना और 30 लाख 90 हजार रुपए ऐंठ लिया। जब दंपती को ठगी का एहसास हुआ तो वे थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई।

ऐसे दिया ठगी को अंजाम 
डॉक्टर दंपती के छोटे बेटे का हाल ही में तीन बार एक्सिडेंट हुआ है। डॉक्टर कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे। इस दौरान उनकी बात उनके जानने वाले अब्दुल सोहेल से हुई। अब्दुल ने उनके बेटे को तांत्रिक को दिखाने की सलाह दी। डॉक्टर को अब्दुल ने बताया कि वह खुद भी तंत्र-मंत्र करते हैं। वह उनके बच्चे को ठीक कर सकते हैं। अब्दुल ने अपने साथी फराज को बुलाया और फिर तांत्रिक क्रिया की आड़ में डॉक्टर से घर में रखा सोना और नगदी एक बैग में रखवाया और मौका देखकर वहां से फरार हो गए।  

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 
पुलिस ने 35 वर्षीय अब्दुल सोहेल को अरेस्ट कर लिया है। दूसरे आरोपी की तलाश अभी भी जारी है। पूछताछ आरोपी ने बताया कि ठगी के 30 लाख रुपए उड़ा दिए हैं। सोना को मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन बैंक में गिरवी रखवा दिया था। उसे सोने को गिरवी रखवा कर बैंक से लोन लिया था। पुलिस ने आरोपी कब्जे से 33.3 तोला सोना बरामद कर लिया है। जिसकी कीमत 23 लाख 31 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय ने पेश कर जेल भेज दिया गया है।