Logo
Bhopal: मध्यप्रदेश के भोपाल में भीषण हादसा हो गया। रविवार (24 नवंबर) को ग्रीन सिग्नल पर धीमी रफ्तार से बढ़ रही स्कूटी को कॉलेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। बच्ची सहित कई लोग घायल हैं।

Bhopal: भोपाल में रविवार (24 नवंबर) रात को भीषण हादसा हो गया। ग्रीन सिग्नल पर धीरे-धीरे बढ़ रही स्कूटी को कॉलेज बस ने पीछे से ठोक दिया। हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बेटी गंभीर रूप से घायल है। बस की चपेट में आने से 3-4 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। एक्सीडेंट के बाद बस चालक मौके से भाग निकला। घटना टीटी नगर थाना इलाके के नानके पेट्रोल पंप के पास की है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। 

पहियों के नीचे आ गया पिता 
लखरापुरा निवासी हिर्देश अग्रवाल (40) और उनकी बेटी अनिका (6) रविवार 11 बजे हादसे का शिकार हुए। नानके पेट्रोल पंप के पास लगे ग्रीन सिग्नल पर पिता-पुत्री स्कूटी से धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। तभी पीछे से निजी कॉलेज की तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिता बस के पहियों के नीचे आ गए और मौके पर ही मौत हो गई। बेटी उछलकर दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद ड्राइवर बस को तेज रफ्तार में लेकर भागा। भागते समय ड्राइवर ने 3-4 अन्य लोगों को टक्कर मारी, जिससे वे घायल हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: भोपाल: 20 सालों से पूरी नहीं हुई इन कर्मचारियों की मांग, न महंगाई भत्ता न मिली पेंशन

पुलिस बस ड्राइवर की कर रही तलाश 
लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और घायल बच्ची और अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ड्राइवर का पता लगाने की कोशिश कर रही है। जिस जगह हादसा हुआ, वह शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। न्यू मार्केट और अन्य इलाकों की तरफ जाने वाले लोग यहां से गुजरते हैं।

jindal steel jindal logo
5379487