Tehsildar sexual exploitation: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पदस्थ तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने आरोप लगाया है कि तहसीलदार ने शादी का झांसा देकर मेरे साथ यौन शोषण किया। महिला का कहना है कि तहसीलदार ने 2010 में शादीशुदा होने की बात छुपाकर उससे शादी की। महिला ने यह भी दावा किया कि उसने मंदिर में सिंदूर भरकर शादी की नौटंकी की थी। महिला के मुताबिक, तहसीलदार ने अलग-अलग जगहों पर रखकर शारीरिक शोषण किया और जबरन गर्भपात कराया। अब यह मामला डीएनए टेस्ट तक पहुंच गया है।
चार शादियां कर चुका है आरोपी तहसीलदार
महिला का कहना है कि तहसीलदार की पहले से ही चार पत्नियां हैं। महिला ने अपने पास तहसीलदार की चार शादियां होने के पूरे सबूत भी होने का । महिला ने बेटे का बर्थ सर्टिफिकेट और आधार कार्ड भी पेश किया है। इसमें पिता के नाम पर तहसीलदार का नाम दर्ज है। तहसीलदार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। तहसीलदार का कहना है कि महिला उससे 10 लाख रुपए मांग रही है। पैसे न देने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रही है।
महिला ने कलेक्टर, एसपी से भी की है शिकायत
महिला ने 8 जनवरी को कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन उसे न्याय मिलने में देरी हो रही है। शनिवार को महिला थाना में रोते हुए उसने अपनी आपबीती सुनाई। महिला ने कहा कि अगर पुलिस उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं करेगी, तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। इस बीच, महिला ने डीएनए टेस्ट कराने की भी मांग की है ताकि तहसीलदार की सच्चाई सामने आ सके।
महिला अपराध विभाग के डीएसपी ने दी जानकारी
इस मामले पर महिला अपराध विभाग की डीएसपी किरण अहिरवार ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। महिला ने तहसीलदार और दूसरे लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। डीएसपी ने कहा कि इस केस से जुड़े हर शख्स की भूमिका की जांच की जाएगी। तहसीलदार से भी पूछताछ की जाएगी, ताकि उसकी बात भी सुनी जा सके।
तहसीलदार ने आरोपों पर किया बचाव
तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि वह इस महिला को जानते तक नहीं हैं। उनका कहना है कि महिला का असली पति कोई और है और उसने पहले भी ग्वालियर के महाराजपुरा थाना में रेप का झूठा केस दर्ज कराया था। तहसीलदार ने जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही। उन्होंने जोर देकर कहा कि मामले की सच्चाई जल्द सामने आएगी।
पुलिस करेगी हर पहलू की गहन जांच*
महिला अपराध शाखा ने कहा कि इस मामले में तहसीलदार, महिला और अन्य लोगों से जुड़े हर किरदार की भूमिका की जांच की जाएगी। पुलिस ने महिला द्वारा पेश किए गए सभी दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर डीएनए टेस्ट भी कराया जा सकता है। पुलिस ने बताया कि इस केस में मकान मालिकों, किराएदारों और तहसीलदार के कर्मचारियों तक से पूछताछ की जाएगी।