Sagar Road Accident: मध्यप्रदेश के सागर में भीषण हादसा हो गया। सोमवती अमावस्या पर नर्मदा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 14 घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर देवरी के पास बीना तिगड्‌डे पर हुआ। श्रद्धालु बांदरी क्षेत्र के ग्राम ढावरी के रहने वाले हैं।

ऑटो को टक्कर मारते हुए भाग गया ट्रक 
जानकारी के मुताबिक, बांदरी क्षेत्र के ढावरी गांव के रहने वाले 17 श्रद्धालु ऑटो से सोमवती अमावस्या पर नर्मदा स्नान करने के लिए बरमान जा रहे थे। सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर स्थित देवरी के पास बीना पर क्रॉसिंग के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो पलट गया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने ऑटो में फंसे घायलों को बाहर निकाला। दो की मौके पर ही मौत हो गई। 15 घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक गंभीर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दुर्घटना कर भागे ट्रक की तलाश की जा रही है।

हादसे में इनकी हुई मौत 
हादसे में ऑटो सवार विशनाथ यादव (45), अवधराधी पति रामचरण यादव (50) और हरिसिंह राजपूत (60) की मौत हो गई। तीनों ढावरी के रहने वाले थे। अमरसिंह चढार, छोटे भाई अमरसिंह चढार, कृष्ण कांत रामेश्वर, अनन्दो अहिरवार, कुसुमरानी आनंदो अहिरवार, माहो कामता यादव, चंदा रूपसिंह यादव, सीतारानी रामप्रसाद चढार, लक्ष्मी हरिसिंह यादव, रामप्रसाद रमेश चढार, फूलसिंह तारेलाल वासुदेव, हेमा रणवीर वासुदेव, हरिसिंह हलकई यादव, काशीराम सभी निवासी ढावरी घायल हुए हैं।