Ujjain Car Accident : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में सोमवार (9 दिसंबर) की अलसुबह 3 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में डीडी न्यूज के एंकर नीतीश भारद्वाज और उनके चचेरे भाई अटल शर्मा की मौत हो गई है। जबकि, नीतेश की पत्नी और उनका भाई गंभीर रूप से घायल है। सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने आए थे।
नीतीश भारद्वाज गाजियाबाद के रहने वाले थे। उज्जैन जिले के मक्सी निवासी भाजपा नेता रवि पांडेय के दामाद थे। हादसे में रवि की बेटी वंशिका (नीतीश की पत्नी) और बेटा मयंक नीतीश का साला) गंभीर रूप से घायल हैं। रवि के परिवार में चार दिन बाद शादी समारोह है। इसी शादी में शामिल होने नितेश भारद्वाज गाजियाबाद से आए थे।
कायथा के पास पेड़ से टकराई कार
हादसा उज्जैन-मक्सी रोड पर कायथा के पास हुआ है। वह परिवार के साथ नागदा रेलवे स्टेशन से मक्सी स्थित ससुराल जा रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर कायथा के पास पेड़ से टकरा गई।
यह भी पढ़ें: उज्जैन के नागदा में बड़ी वारदात : गुजरात से लौट रही कॉलेज छात्रा का ट्रेन से अपहरण, मांगी 20 लाख फिरौती
कार की बॉडी काटकर निकाला बाहर
खेत में सिंचाई कर रहे किसान ने बताया कि हादसे के बाद कार से महिला की चीखने की आवाज आ रही थी। तत्काल पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद वह मौके पर पहुंची और कटर से कार की बॉडी काटकर सभी को बाहर निकाला।
Catch the latest news and updates in #Sanskrit in our special morning bulletin #Vaarta
— Nitish Bhardwaj (@NitishDDnews) November 26, 2021
(26-11-2021)https://t.co/Zj4KBb4Js8#NationalMilkDay #AzadiKaAmritMahotsav #ConstitutionDay2021 @ConstitutionDay
@rashtrapatibhvn @ConstitutionDay
@MVenkaiahNaidu pic.twitter.com/hVxkktyMKr
संस्कृत में बुलेटेन करते थे नितीश भारद्वाज
नितीश भारद्वाज डीडी न्यूज के चर्चित एंकर और भाजपा नेता रवि पांडेय के दामाद थे। डीडी न्यूज में उनकी शो काफी प्रसिद्ध हैं। संस्कृत भाषा में उनका सुबह का बुलेटेन वार्ता लोगों में काफी लोकप्रिय था।