MP Weather: मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और दो साइक्लोनिक सिस्टम के प्रभाव से राज्य के कई जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी देखने को मिली। हालांकि, शनिवार यानी आज से मौसम साफ होने की संभावना जताई गई है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और नर्मदापुरम में धूप खिली रहेगी।

किन जिलों में रह सकती है तेज हवाएं?
रीवा, सीधी, मऊगंज और अनूपपुर जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की संभावना है। ऐसे में इन इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विबाग ने बारिश की संभावना जताई है। 

शुक्रवार को कहां-कहां हुआ मौसम परिवर्तन?
बता दें, शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया।सागर, दमोह और सिंगरौली में ओले गिरे। और डिंडौरी, दमोह, मंडला, अनूपपुर (अमरकंटक), शहडोल, पन्ना और मैहर में आकाशीय बिजली के साथ बारिश हुई। वहीं, सागर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, दक्षिण मंडला, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, उत्तर शहडोल, दक्षिण सतना, दक्षिण रीवा, मऊगंज, जबलपुर और कटनी में बादल छाए रहे।

तापमान में बढ़ोतरी के संकेत
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में प्रदेश के दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। लेकिन 24 मार्च से एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो सकता है, जिससे मौसम फिर से करवट ले सकता है।