Madhya Pradesh Today Weather News: 27 January 2024:  मध्य प्रदेश में ठंड का सितम जारी है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अभी मौसम ऐसा ही रहेगा। जबलपुर संभाग के जिलों में 28-29 जनवरी को बूंदाबांदी होने का अनुमान है। वहीं ग्वालियर में शुक्रवार को ‘कोल्ड-डे’देखा गया।

जबलपुर संभाग में बारिश की संभावना
एमपी मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बताया कि जबलपुर संभाग के बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और सिवनी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बूंदाबांदी होने के आसार हैं। जबकि ग्वालियर, भोपाल, इंदौर या उज्जैन में बारिश की संभावना अभी नहीं है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी अगले 2 दिन बाद प्रदेश में देखने को मिलेगी।

तापमान में होगा इजाफा
उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण प्रदेश में ठंड कम होने लगेगी। जिससे प्रदेश के लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार दो दिन तक प्रदेश में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी।

19 जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे
प्रदेश में सबसे अधिक ठंडी रात पचमढ़ी की रही, जहां न्यूनतम पारा 3.8 डिग्री रहा। इसके बाद खजुराहो में 4.5, रीवा में 5.2, उमरिया में 5.8, छिंदवाड़ा में 5.9, नौगांव में 6.5, मंडला में 6.6, सीधी में 7.4, बैतूल में 7.2, सतना में 7.5, दमोह में 7.8, टीकमगढ़ में 8, सिवनी में 8.4, खरगोन में 8.6, सागर में 9, खंडवा में 9, रतलाम में 9.2, गुना में 9.2, धार में 9.4 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।