Logo
Flight services in MP: इंदौर एयरपोर्ट में रविवार, 27 अक्टूबर और भोपाल में 29  अक्टूबर से विंटर शेड्यूल लागू हो रहा है। इससे इंदौर की 12 फ्लाइट का समय 20 मिनट तक बदल जाएगा। सूरत और वाराणसी की फ्लाइट पूर्णत: बंद हो जाएंगी।

Flight services in MP: इंदौर एयरपोर्ट और भोपाल एयरपोर्ट में विंटर शेड्यूल लागू होने से फ्लाइट्स का समय बदल गया। इंदौर में रविवार, 27 अक्टूबर और भोपाल में 29  अक्टूबर से फ्लाइट नए शेड्यूल के मुताबिक उड़ान भरेंगी। इंदौर में 12 फ्लाइट के समय में 20 मिनट तक का बदलाव हुआ है। सूरत और वाराणसी की फ्लाइट बंद हो जाएंगी। शारजाह की फ्लाइट 15 मिनट पहले रवाना होगी। 

विंटर शेड्यूल में इंदौर से जयपुर, पुणे और चेन्नई के लिए 4 नई फ्लाइट मिली हैं। पुणे और चेन्नई की फ्लाइट 28 अक्टूबर से शुरू होगी। इंदौर से जयपुर के लिए दो फ्लाइट पहले से चलती हैं। इसी तरह इंदौर से पुणे और चेन्नई के लिए भी एक एक फ्लाइट पहले से मौजूद हैं। इंदौर से दिल्ली 8वीं फ्लाइट शुरू होगी। यह सभी फ्लाइट दिवाली से पहले शुरू हो जाएंगी। इसके साथ ही इंदौर में पहुंचने वाली फ्लाइट की संख्या 90 हो जाएगी। 

राजाभोज एयरपोर्ट भोपाल से फ्लाइट

  • भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से भी कई शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होनी हैं। भोपाल से अभी दिल्ली, मुंबई, प्रयागराज, लखनऊ, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर, रायपुर जैसे शहरों के लिए रोजाना 32 उड़ानें उपलब्ध हैं। विंटर शेड्यूल में इनकी संख्या बढ़कर 46 हो जाएगी।
  • इंडिगो एयरलाइंस विंटर शेड्यूल में भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से पुणे, गोवा और कोलकाता के लिए डेली फ्लाइट्स शुरू करने जा रही है। 27 अक्टूबर से पुणे की उड़ान शुरू होगी। बुकिंग भी शुरू हो गई है। कोलकाता और गोवा की उड़ान जल्द शुरू होगी। 
  • एयर इंडिया एक्सप्रेस भी दिसंबर में भोपाल से फ्लाइट शुरू करने जा रही है। मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए भोपाल से सीधी फ्लाइट होंगी। बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद के लिए 15 दिसंबर और दिल्ली के लिए 15 जनवरी से हवाई सेवा शुरू होगी।

इंदौर एयरपोर्ट से रोजाना 90 उड़ानें 

  • इंदौर से काशी (वाराणसी) के लिए मार्च में फ्लाइट शुरू हुई थी, लेकिन 28 अक्टूबर से यह बंद हो जाएगी। इसी तरह सूरत से इंदौर की सीधा फ्लाइट 27 अक्टूबर से बंद हो जाएगी। दोनों फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस की थीं।
  • इंदौर से शारजाह की फ्लाइट 5 मिनट पहले रवाना होगी। रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार की वजाय यह अब शनिवार, रविवार, मंगलवार और गुरुवार को उड़ान भरेगी। 

 यह भी पढ़ें: हवाई यात्रा: इंदौर एयरपोर्ट में 27 से विंटर शेड्यूल, शारजाह, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु की फ्लाइट का समय बदला 

बंद हो सकती हैं कुछ और फ्लाइट
इंदौर से वाराणसी और सूरत के अलावा अन्य शहरों की फ्लाइट बंद हो सकती हैं। राजकोट, बेलगावी, किशनगढ़, प्रयागराज, गोंदिया की इंदौर से सीधी फ्लाइट भी बंद हो चुकी हैं। ट्रेवल एजेंट के मुताबिक, एयरलाइंस कंपनी इंडिगो अभी विमानों की कमी से जूझ रही है। कुछ नए विमान ऑर्डर किए हैं, लेकिन आ नहीं पाए। ऐसे में वह इन्हें फायदे वाले रूट पर चलाना चाहती है।

5379487